Bhopal Crime News: शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, धोखा मिलने पर युवती ने दर्ज कराया रेप का केस - धोखा मिलने पर युवती ने दर्ज कराया रेप का केस
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाने में एक दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ है. आरोपी युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन शोषण किया. धोखे की जानकारी मिलने पर युवती ने शिकायत दर्ज कराई.
शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण
By
Published : Feb 25, 2023, 8:39 PM IST
भोपाल। राजधानी भोपाल में एक तलाकशुदा महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ लगातार 2 साल तक शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. दरअसल भोपाल के अशोका गार्डन थाने में आकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता एक निजी कंपनी में जॉब करती थी. वहीं से वह आरोपी के संपर्क में आई थी. बातचीत के दौरान आरोपी को पता चला कि महिला तलाक शुदा है.
महिला का हो चुका था तलाकः इसके बाद आरोपी ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया. अब वह इस महिला को धोखा देकर किसी और के साथ शादी करने की तैयारी में था. यह जानकारी मिलने पर महिला ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है. राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना के थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली 21 साल की युवती ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है. वह पहले से शादीशुदा थी और शादी के 2 साल तक वह अपने पति के साथ रही. इसके बाद उन दोनों के बीच में सामंजस्य न होने के कारण उसका पति से तलाक हो गया. उसके बाद महिला ने अलग रहना शुरू कर दिया था.
Also Read: क्राइम से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें...
पुलिस ने दुष्कर्म में मामला दर्ज कियाः इसके उपरांत अपने जीवन यापन के लिए महिला ने एक निजी कंपनी में काम करना शुरू कर दिया. इसी बीच 2021 में उसकी जान पहचान आरोपी तालिब अली से हुई. तालिब भी किसी अन्य जगह पर प्राइवेट नौकरी करता था. काम के सिलसिले में महिला के ऑफिस में आता-जाता रहता था. कुछ ही दिनों में उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और अक्सर वह लोग एक साथ घूमने फिरने लगे. इसी बीच महिला ने तालिब को बताया कि वह तलाकशुदा है. इस पर तालिब ने कहा कि मैं तुमसे शादी कर लूंगा तुम चिंता मत करो. तालिब पहले से शादीशुदा नहीं था, इसलिए महिला ने उसको यह बात बताना जरूरी समझी. मार्च 2021 में वह महिला को लेकर अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के होटल स्मार्ट अशोका में पहुंचा और महिला के साथ उसने शारीरिक संबंध बनाएं. इसके बाद गौतम नगर क्षेत्र की एक बिल्डिंग में एक फ्लैट में ले जाकर उसने महिला के साथ कई बार उसका शारीरिक शोषण किया. इसी बीच महिला को मालूम पड़ा कि आरोपी चुपचाप किसी अन्य लड़की के साथ शादी करने वाला है. इसके बाद पीड़ित ने परेशान होकर थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले में 376 (2) एन के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.