भोपाल: बात फरवरी की है जब वेलेंटाइन डे पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका को शादी का झांसा दिया. शारीरिक संबंध बनाने के बदले लड़की से शादी का वादा किया. इसके बाद उसके साथ रिश्ते की सारी हदें तोड़ दीं. मगर मामले में ट्विस्ट तब आया जब लड़की से उसने अचानक से सारे रिश्ते तोड़ लिए और कुछ ही दिनों बाद खबर आई कि युवक किसी और लड़की से शादी करने जा रहा है. आरोपी की दूसरी युवती से शादी की खबर मिलते ही लड़की भोपाल के अशोका गार्डन थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. उसने आरोप लगाया कि धोखा और फरेब के जरिए युवक ने लड़की का जबरन शारीरिक शोषण किया. कंप्लेन के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानिए क्या है पूरा मामला:अशोका गार्डन केथाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि "अशोका गार्डन थाना इलाके के आस पास एक युवती अपने परिवार के साथ रहती है. उसने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई है कि उसके मोहल्ले में किराए से रहने वाला गौरव विश्वकर्मा (बदला हुआ नाम) से उसकी दोस्ती हो गई थी और जल्द उन दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी. गौरव विश्वकर्मा मुल रुप से रायसेन जिले के बाड़ी बरेली का रहने वाला है."