भोपाल।राजधानी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हनुमानगंज थाना क्षेत्र के अल्पना टॉकीज के पीछे वाली रोड पर बाइकसवार पुलिसकर्मी युवती का हाथ पकड़कर उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश कर रहा है. युवती कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मी से हाथ छुड़ाकर वहां से निकल पाई. इस वीडियो के वायरल होने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई. जानकारी के अनुसार ये पुलिसकर्मी भोपाल के कोहेफिजा थाने में पदस्थ है.
वायरल वीडियो से आरोपी की तस्दीकःहनुमानगंज पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच कराई गई है. इसमें दिख रहा पुलिसकर्मी कोहेफिजा थाने में पदस्थ है. उसकी पहचान कांस्टेबल पुष्पेंद्र यादव के रूप में हुई है. हनुमानगंज थाने में इस पूरे मामले में कोई शिकायत अभी तक दर्ज नहीं कराई गई है. फिलहाल, मामले में पड़ताल जारी है.