भोपाल। राजधानी में लगातार दहेज प्रताड़ना के मामलों को लेकर बढ़ोतरी होती जा रही है. इसी कड़ी में ऐशबाग थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. महिला ने अपने पति पर दहेज में कार लाने का दबाव बनाने, प्रताड़ित करने और अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है.
दहेज में कार की पति कर रहा था मांगःजानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में अपने सास ससुर और पति के साथ रहने वाली महिला ने थाने आ कर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. महिला ने शिकायत में बताया कि उसकी शादी पिछले साल जून के महीने में हुई थी और घर में वह अकेले बेटे हैं और उनकी कपड़ों की दुकान है. शादी के कुछ दिनों तक सब सामान्य रहा और शादी के समय पति के परिवार द्वारा जो भी सामान दहेज में मांगा गया था, उसके परिवार ने वह सभी सामान शादी के समय दहेज में दिया. लेकिन शादी के 3 महीने बाद ही पति ने उसे उसके मायके वालों से कार मांगने के लिए कहा, पहले तो महिला उसकी बात को टालती रही, लेकिन धीरे-धीरे पति कार को लेकर ज्यादा दबाव बनाने लगा. इस मामले में वह जब ज्यादा परेशान हो गई तो उसने पति से कह दिया कि वह अब अपने मायके वालों से इस मामले में कोई बात नहीं करना चाहती और यदि उसे कार चाहिए थी तो उसे इस मामले में पहले ही उसके परिवार वालों से बात करनी चाहिए थी.