भोपाल।प्रदेश की राजधानी में रिश्ते पर भरोसा करना एक व्यावसायी को भारी पड़ गया. परी हेल्थ केयर सर्विस कंपनी के प्रॉपराइटर के साथ उनके ही सगे रिश्तेतार ने धोखाधड़ी की और आधा करोड़ रुपए गलत तरीके से हेरफेर के जरिए ऐंठ लिए. मामला भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र का है. यहां एक व्यक्ति जिसका नाम पुरुषोत्तम सोनी है ने अपने पद का दुरुपयोग किया. आश्चर्य की बात यह है कि यह पद कंपनी के मालिक और उसके रिश्तेदार ने यकीन के आधार पर दिया था. पुरुषोत्तम कंपनी का HR हेड था और उसने 50 लाख का फंड अपने रिश्तेदारों के खाते में जमा करवा दिए. इस मामले पर डॉक्टर देवीदीन सोनी ने कोलार थाने में शिकायत की थी. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
50 लाख रुपये का लगाया चुनाःभोपाल में कोलार इलाके में रहने वाले डॉ देवीदीन सोनी बंजारी क्षेत्र में परी हेल्थ केयर सर्विस के नाम से कंपनी चलाते हैं. उनकी कंपनी अस्वस्थ लोगों के घर जाकर चिकित्सक, नर्सिंग स्टॉफ, फिरियोथेरेपिस्ट और अन्य चिकित्सीय सलाह के लिए विशेषज्ञ उपलब्ध कराती है. वहीं, डॉ देवीदीन सोनी ने अपने रिश्तेदार पुरुषोत्तम सोनी को कंपनी का HR हेड बनाया था. वह कंपनी के कर्मचारियों के समय व वेतन के साथ अन्य सुविधाओं से जुड़े कामकाज संभालता था. लेकिन रिश्तेदार ने अक्टूबर 2020 से अब तक कंपनी को 50 लाख रुपए का चूना लगा दिया.