भोपाल।राजधानी भोपाल में महज 500 रुपये के लिए युवक नेपेंटर की हत्या कर दी. हत्या का आरोपी कोई और नहीं उसकी बुआ का ही लड़का है. पुलिस ने श्यामपुर के पास टपरानुमा मकान में पेंटर की हत्या करने वाले फरार आरोपी को गंजबासौदा के पास एक गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार ली है. हत्या के पीछे रुपए के लेने-देन की बात सामने आई है. आरोपी ने बताया कि मृतक के भाई ने आरोपी से पैसे लिए थे और उन रुपए को लेकर पिछली 6 और 7 अप्रैल की रात मृतक और हत्यारे के बीच विवाद हुआ था. विवाद के बाद आरोपी ने सिर में ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी.
पेंटर की हत्या कैसे हुई:सुखीसेवनिया के थाना प्रभारी वीबीएस सेंगर ने बताया कि "रामसेवक अहिरवार पिता बबलू उर्फ डालचंद अहिरवार जोकि नटेरन जिला विदिशा का रहने वाला था. श्यामपुर मुख्य सड़क पर कुशवाह ढाबा के पास टपरानुमा मकान में रह रहा था. यह मकान करोंद निवासी मुकेश अहिरवार का है." मुकेश ने बताया कि " मकान में रामसेवक और उसके मामा का बेटा गौतम अहिरवार रहता था. शुक्रवार सुबह गौतम ने रामसेवक के घर कॉल कर कहा था कि रामसेवक का बायपास पर एक्सीडेंट हो गया है. रामसेवक के परिजन ने श्यामपुर में रहने वाले रिश्तेदारों को पहुंचाया तो रामसेवक की लाश घर में पड़ी नजर आई थी. उसके सिर में आगे की तरफ गंभीर चोट थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था."