भोपाल।राजधानी भोपाल में एक 75 साल के बुजुर्ग पर नाबालिग से छेड़छाड़, जबरदस्ती और मारपीट करने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग ने नाबालिग को गालियां दी और जाति सूचक शब्द से संबोधित किया. नाबालिग ने भाई के साथ थाने आकर बुजुर्ग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने बुजुर्ग के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग ने बुजुर्ग पर अश्लील हरकत का लगाया आरोप:भोपाल के अवधपुरी थाना के थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 17 साल की नाबालिग ने अपने भाई के साथ थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है कि वह मुलतः बालाघाट की रहने वाली है. उसका भैया-भाभी जो भोपाल में नौकरी करते हैं, उनके यहां अभी बच्चा हुआ था, जिसकी देखभाल के लिए वह भोपाल आई हुई है. जिस मकान में वह किराए पर रहते हैं, वह मकान आरोपी केएन यादव का है. यादव भेल के रिटायर्ड कर्मचारी है. नाबालिग ने शिकायत में कहा है कि केएन यादव लगातार उसे परेशान कर रहा था और जब भी वह घर में अकेली होती तो वहां आकर उसके साथ छेड़छाड़ करता. छेड़छाड़ करने के साथ-साथ अश्लील हरकत करने का भी आरोप नाबालिग द्वारा लगाया गया है.