भोपाल।राजधानी के थाना गुनगा क्षेत्र के एक गांव जैतपुरा से एक दुखद घटना सामने आई है. इसमें एक साथ दो जाने चली गईं. दरअसल, गुरुवार सुबह नवविवाहिता ने शादी के एक साल बाद ही कुएं में कूदकर जान दे दी. बता दें वह गर्भवती थी और जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली थी. हालांकि पुलिस को उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन नवविवाहिता के 8 महीने की गर्भवती होने के बावजूद इतना बड़ा निर्णय कैसे ले लिया. इसको लेकर पुलिस को ये पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है.
ये है पूरा मामलाःगुनगा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने एक साल पहले जैतपुरा गांव के रहने वाले युवक से प्रेम विवाह किया था. युवक किसानी का काम करता है. इन दोनों के प्रेम विवाह से परिजन खुश नहीं थे. वहीं नवविवाहिता का गर्भावस्था का अंतिम समय चल रहा था और वह गुरुवार सुबह करीब छह बजे रहस्यमय तरीके से घर से गायब हो गई. पति ने गांव और आसपास में काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था. उसके बाद पति ने इस पूरे मामले की जानकारी थाने में दी.