Bhopal Crime News: फेसबुक पर दोस्ती के बाद दुष्कर्म, शादी के बाद रखने से किया इंकार
भोपाल में छात्रा को फेसबुक चलाना महंगा पड़ गया. छात्रा प्यार के जाल में फंस कर थाने पहुंच गई. पीड़ित छात्रा ने चूनाभट्टी थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके बयान पर पुलिस ने आरोपी की तलाश में जुटी है.
भोपाल में छात्रा के साथ दुष्कर्म
By
Published : Jun 7, 2023, 5:13 PM IST
भोपाल।राजधानी भोपाल में रहने वाली एक स्कूली छात्रा को सोशल मीडिया पर सक्रिय होना उसके लिए मुसीबत बन गया. साल 2019 में उसकी फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हो गई और जल्द ही उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. युवक उसे घुमाने के लिए चूनाभट्टी थाना क्षेत्र में लेकर आया. यहां बहला-फुसलाकर अपने प्यार का वास्ता देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए. युवती के दबाव में युवक ने मंदिर जाकर शादी कर ली. परेशान होकर छात्रा ने थाने पहुंच कर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि जिस समय छात्रा के साथ आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाए थे, उस समय वह नाबालिग थी. इसलिए पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में लग गई है.
कैसी फंसी छात्रा:चूनाभट्टी के थाना प्रभारी नितिन शर्मा ने बताया कि " कमला नगर थाना क्षेत्र में 18 साल की छात्रा परिवार के साथ रहती है. इसी साल उसने 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की है. उसने अपनी शिकायत में बताया है कि वह काफी समय से फेसबुक पर है और चार साल पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती अभिषेक चौहान नाम के युवक से हुई थी. दोनों के बीच चैटिंग होने लगी और जल्द ही उन दोनों के बीच की दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई.
उसने बताया कि साल 2019 में अभिषेक उसे घुमाने के लिए कलियासोत डेम लेकर आया. यहां पर उसने बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए. इसके बाद जल्द ही शादी का झांसा देकर वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा. छात्रा जब भी शादी की बात कहती तो वह कहता था कि अभी तुम नाबालिग हो इसलिए शादी नहीं हो सकती.
शिकायत के बाद आरोपी की तलाश:थाना प्रभारी ने बताया कि "पिछले दिनों छात्रा जब 18 साल की हो गई तो उसने अभिषेक पर शादी के दबाव डाला तो वह युवती को लेकर आर्य समाज मंदिर पहुंचा और वहां पर दोनों ने शादी कर ली और दोनों अपने-अपने घर में रहने लगे. इसकी जानकारी परिवार के लोगों को नहीं थी. छात्रा उस पर सबके सामने शादी करने और साथ रहने की जिद करने लगी. जिसके बाद दोनों के बीच झगड़े होने लगे. अभिषेक ने समाज के सामने शादी करने व साथ रहने से मना कर दिया. इसके बाद युवती ने थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी. चूंकि युवती का जब शारीरिक शोषण किया गया था तब नाबालिग थी. इसलिए पुलिस ने अभिषेक के खिलाफ धारा 376,376(2)आई, 376(2) एन 506 के साथ ही पॉक्सो की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी कहां रहता है. इसकी जानकारी छात्रा को नहीं है. पुलिस ने अभी उसकी लोकेशन के आधार पर पीएमटी चौराहे के आसपास रहना बताया जा रहा है अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.