मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: शादी का झांसा देकर ले गया नाबालिग को, वापस आने पर दर्ज कराई रेप की FIR, आरोपी फरार - झांसा देकर साथ ले गया

राजधानी भोपाल में एक युवक नाबालिग को शादी का झांसा देकर फुसलाकर अपने साथ ले गया. वापस आने पर परिजनों के साथ नाबालिग ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने अपहरण व रेप का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Bhopal Crime News
शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 22, 2023, 6:34 PM IST

भोपाल।राजधानी के पिपलानी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग की उसी के मोहल्ले में रहने वाले एक युवक से पहचान हो गई. युवक ने नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. उसने नाबालिग को शादी का वादा कर उसे अपने विश्वास में ले लिया. इसके बाद लगभग एक साल पहले युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. वह उसे सीहोर जिले के एक गांव में लेकर गया. यहां पर उसने नाबालिग के साथ ज्यादती की. बाद में नाबालिग को बरामद कर लिया गया, लेकिन आरोपी अगले दिन ही उसे फिर से अपने साथ ले गया.

नाबालिग ने भाई को बताई आपबीती :इसके बाद फिर से वह नाबालिग को इंदौर जिले में ले गया. जब नाबालिग वापस भोपाल आई तो उसने अपने भाई को पूरी बात बताई तथा थाने जाकर शिकायत कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण बंधक बनाकर रखने व रेप का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पिपलानी थाने के उप निरीक्षक आनंद पवार ने बताया कि आनंद नगर में अपने परिवार के साथ रहने वाली नाबालिग आठवीं कक्षा तक पढ़ी है. उसके माता-पिता और भाई मजदूरी करते हैं. उसी के मोहल्ले में रहने वाले विकास मीना के युवक से उसकी जान पहचान हो गई थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

झांसा देकर साथ ले गया :विकास ने प्यार का इजहार करते हुए उसे शादी करने का झांसा दिया. उसे अपने साथ में ले गया. नाबलिग के घर से गायब होते ही परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने उसे खोज भी लिया था. पुलिस इस पूरे मामले में युवक के खिलाफ कुछ कार्रवाई कर पाती उससे पहले ही अगले ही दिन वह उसे फिर से भगा कर ले गया. इस बार उसे वह इंदौर जिले के एक गाँव मे ले गया. यहां पर उसने नाबालिग के साथ ज्यादती की. पिछले दिनों विकास उसे भोपाल लेकर गया यहां आने के बाद किशोरी ने अपने भाई से सपंर्क किया तथा उसे पूरी बात बता दी. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details