मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: 16 साल की लड़की को पत्नी बनाकर घर पर रखा, 6 माह की गर्भवती, अस्पताल में भर्ती होने पर खुलासा - अस्पताल में भर्ती होने पर खुलासा

राजधानी भोपाल में एक युवक ने 16 साल की लड़की को अपने घर पर पत्नी के रूप में रखा. इस दौरान वह गर्भवती हो गई. नाबालिग के अस्पताल में भर्ती होने पर इस मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Bhopal Crime News
16 साल की लड़की को पत्नी बनाकर घर पर रखा, 6 माह की गर्भवती

By

Published : Aug 14, 2023, 11:17 AM IST

16 साल की लड़की को पत्नी बनाकर घर पर रखा, 6 माह की गर्भवती

भोपाल।राजधानी भोपाल में फिर से एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने नाबालिग को पत्नी बनाकर अपने घर मे रखा हुआ था. नाबालिग के पिता की मृत्यु हो चुकी है. नाबालिग की मां वहीं उसके घर के पास ही रहती है. लगभग 6 महीने से नाबालिग आरोपी युवक के साथ ही उसके घर में रह रही थी. पुलिस ने अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर जांच कर इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

अस्पताल में हुआ खुलासा :राजधानी भोपाल के शाहजहानाबाद थाने के उपनिरीक्षक पवन सेन ने बताया कि थाना क्षेत्र के वाजपेयी मल्टी में रहने वाली एक नाबालिग पहले अपनी मां के साथ रहती थी. वहीं पास में मल्टी के अभिषेक चाकरे नाम का युवक रहता है. नाबालिग पिछले 6 महीने से आरोपी के घर में पत्नी की तरह रह रही थी. इस पूरे मामले में पहले किसी भी तरह की कोई शिकायत पुलिस को प्राप्त नहीं हुई. लेकिन कुछ दिनों पहले जब नाबालिग को बुखार आया और वह इलाज के लिए भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल गई तो मामले का खुलासा हुआ.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी गिरफ्तार :चिरायु में भर्ती होने पर डॉक्टरों को उसके गर्भवती होने का पता चला. जब उसके आधार कार्ड से उसकी जन्मतिथि की जांच की गई, तब पता चला कि वह नाबालिग है. इसके बाद अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 366A, 376(2) एन और पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस नाबालिग की मां के भी बयान लेने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details