भोपाल। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में प्रेमिका का बात न करना प्रेमी को इतना नागवार गुजरा कि उसने प्रेमिका के घर जाकर पहले उस पर चाकू से हमला किया, लेकिन युवती की मां ने उसे बचा लिया. बाद में प्रेमी ने खुद की गर्दन में चाकू मारकर आत्महत्या कर ली. वहीं, गंभीर रूप से घायल हालत में युवती के परिजन युवक को हॉस्पिटल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
2 साल से दोनों के बीच था प्रेम प्रसंगः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक का क्षेत्र में ही रहने वाली एक युवती से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक क्षेत्र में टेलरिंग की दुकान चलाता था, जहां युवती अपनी मां के साथ अक्सर कपड़े सिलवाने जाती थी. इसी दौरान दोनों की पहचान हुई और करीब 2 साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक युवती से शादी करना चाहता था. इसके लिए वह युवती और उसके घरवालों पर लगातार दबाव बना रहा था, लेकिन युवती के परिजन उसकी शादी उसके साथ करने के लिए तैयार नहीं थे.