भोपाल।राजधानी के दो अलग-अलग थानों में मारपीट की घटनाएं सामने आई है. इस मामले में पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. पहले मामले में भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में रहने वाली बिहार की एक युवती के साथ मारपीट हुई है. लड़की एक निजी कॉलेज से फॉर्मेसी की पढ़ाई कर रही है. इंद्रपुरी इलाके में किराए का मकान लेकर रहती है और उसके घर के पास ही गौरव और अमन नाम के युवक भी रहते हैं. वो दोनों भी बिहार के रहने वाले हैं इसी वजह से दोनों की छात्रा से दोस्ती हो गई थी. गौरव अक्सर ही छात्रा से फोन पर बात करता रहता था, लेकिन बीते कुछ दिनों से छात्रा गौरव का फोन नहीं उठा रही थी. इसी पर विवाद हुआ.
कॉल रिसीव न करने पर छात्रा की पिटाईःबीती शाम को गौरव ने छात्रा को कई कॉल किए पर उसने नहीं उठाया. इससे आरोपी भड़क गया और अपने दोस्त अमन को लेकर पीड़िता के फ्लैट पर पहुंचा, जहां छात्रा को बाहर बुलाने के बाद उसके साथ मारपीट कर दी. उनका कहना था कि हमारा फोन रिसीव नहीं करती हो, जबकि अन्य लोगों से बात करती रहती हो. साथ में आरोपी गौरव ने छात्रा को धमकी दी कि आज के बाद कॉल नहीं उठाया तो जान से मार दूंगा. मौके पर हंगामा करने के बाद युवक भाग निकले. उनके जाने के बाद छात्रा थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. पिपलानी थाना के TI अनिल नायर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर दोनों युवकों पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.