मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime: फोन रिसीव नहीं करने पर मनचलों ने लड़की से की मारपीट, दूसरी घटना में पिता ने बेटी को बेल्ट से पीटा - थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान

भोपाल के पिपलानी और अशोका गार्डन इलाके में मारपीट के 2 मामले सामने आए हैं. दोनों ही वारदात लड़कियों के साथ घटित हुई. एक घटना में फोन पर बात ना करना लड़की को भारी पड़ा तो दूसरी में फोन पर बात करने को लेकर पिता ने नाबालिग बेटी की जमकर धनाई की और करेंट लगाने की कोशिश की.

Bhopal Crime Against Women
भोपाल में लड़कियों की पिटाई

By

Published : Apr 19, 2023, 5:56 PM IST

भोपाल।राजधानी के दो अलग-अलग थानों में मारपीट की घटनाएं सामने आई है. इस मामले में पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. पहले मामले में भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में रहने वाली बिहार की एक युवती के साथ मारपीट हुई है. लड़की एक निजी कॉलेज से फॉर्मेसी की पढ़ाई कर रही है. इंद्रपुरी इलाके में किराए का मकान लेकर रहती है और उसके घर के पास ही गौरव और अमन नाम के युवक भी रहते हैं. वो दोनों भी बिहार के रहने वाले हैं इसी वजह से दोनों की छात्रा से दोस्ती हो गई थी. गौरव अक्सर ही छात्रा से फोन पर बात करता रहता था, लेकिन बीते कुछ दिनों से छात्रा गौरव का फोन नहीं उठा रही थी. इसी पर विवाद हुआ.

कॉल रिसीव न करने पर छात्रा की पिटाईःबीती शाम को गौरव ने छात्रा को कई कॉल किए पर उसने नहीं उठाया. इससे आरोपी भड़क गया और अपने दोस्त अमन को लेकर पीड़िता के फ्लैट पर पहुंचा, जहां छात्रा को बाहर बुलाने के बाद उसके साथ मारपीट कर दी. उनका कहना था कि हमारा फोन रिसीव नहीं करती हो, जबकि अन्य लोगों से बात करती रहती हो. साथ में आरोपी गौरव ने छात्रा को धमकी दी कि आज के बाद कॉल नहीं उठाया तो जान से मार दूंगा. मौके पर हंगामा करने के बाद युवक भाग निकले. उनके जाने के बाद छात्रा थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. पिपलानी थाना के TI अनिल नायर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर दोनों युवकों पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को बेल्ट से बेरहमी से पीटाः वहीं दूसरे मामले में अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी ही पंद्रह साल की बेटी को बेल्ट से बेरहमी से पीटा और उसे करंट लगाने का प्रयास कर रहा था. इस बीच किसी तरह मां उसे बचाकर थाने लेकर पहुंची और पुलिस को शिकायत की गई. पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी के पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

क्राइम से जुड़ी खबरेंः-

आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच शुरूः थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान ने बताया कि 15 साल की किशोरी इलाके में रहती है और स्कूल में पढ़ती है. मंगलवार शाम वह मोबाइल पर बातचीत कर रही थी, तभी उसके पिता ने उसे फोन पर बात करते हुए देख लिया. पिता ने उसे समझाया तो बेटी ने पिता का विरोध शुरू कर दिया. इस बात से नाराज पिता ने बेटी को बेल्ट से जमकर पीटा और करंट लगाने का भी प्रयास किया. उन्होंने कहा कि आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही गिरफ्तारी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details