भोपाल।राजधानी पुलिस द्वारा ऐसे तीन लोगों को को पकड़ा गया है जो कि बल्क में नकली सिम राजस्थान और मध्यप्रदेश के अपराधियों को उपलब्ध कराते थे. यह लोग सिम लेने आए ग्राहक के पहचान पत्र का उपयोग कर उसके नाम से कई सिमे एक्टिवेट कर लेते थे और अपराधियों को सिमे उपलब्ध कराते थे, फिलहाल अब पुलिस ने इन्हें मध्यप्रदेश के सीधी और सिंगरौली से गिरफ्तार किया है. दरसअल इस पूरे मामले में भोपाल के एक युवक को इन्हीं में से एक सिम से धर्मांतरण के लिए फोन किया गया था और धमकी दी गई थी.
जानिए क्या है पूरा मामला:कुछ दिन पहले राजधानी भोपाल के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुर्जर पुरा में रहने वाले नीरज सोनी को एक अज्ञात मोबाइल नंबर 8305083019 से फोन आता है. नीरज को धर्म परिवर्तन करने की धमकी दी जाती है. जिस नंबर से फरियादी को फोन किया जाता है, उसकी लोकेशन राजस्थान भरतपुर के नजदीक आती है. टीम रवाना होकर भरतपुर में उस अज्ञात नंबर की लोकेशन पर आरोपी को तलाश करती है, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाती है. बाद में मोबाइल नंबर की तलाश के लिए टीम सीधी सिंगरौली रवाना होती है, जहां एक कैफे चालक प्रवेश निवासी अंबेडकर वार्ड थाना सरई जिला सिंगरौली के पास नंबर मिलता है. जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ करती है तो वह बताता है कि उसने ब्रजेश से एक ही सिम कार्ड लिया है.