भोपाल।राजधानी भोपाल में एक नर्स को इंस्टाग्राम फ्रेंड पर भरोसा करना भारी पड़ गया. दरअसल दो महीने पहले ही दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी. युवक युवती से मिलने उसके घर गया था और फिर उसे जबरदस्ती आइसक्रीम खिलाने के बहाने घर से लेकर आया. भोपाल में कोलार रोड किनारे सूने पड़े खेत में ले जाकर युवती को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद जब उसे अपने घर ले जा रहा था तब युवती ने मोटरसाइकिल से कूद कर खुद को बचाया. युवती ने पूरे घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई.
नर्स के साथ किया दुष्कर्म:कोलार थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि "गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में युवती एक अस्पताल में नर्स का काम करती है. उसने शिकायत में बताया है कि 2 महीने पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती नरेन्द्र पटेल नाम के युवक से हो गई थी. महीने भर तक चैटिंग के बाद नरेन्द्र ने कहा कि मैं तुमसे मिलना चाहता हूं. युवती ने मिलने के लिए हामी भर दी तो दो दिन पहले रात में नरेन्द्र ने उसे मिलने के लिए ISBT पर बुलाया. यहां पर मिलने के बाद नरेन्द्र ने कहा चलो मैं तुम्हें आइसक्रीम खिलाता हूं. इसके बाद दोनों ने एक दुकान पर आइसक्रीम खाई. घुमाने के बहाने वह लड़की को कोलार इलाके में ले गया. जहां युवक ने एक सुनसान खेत में डरा-धमकार कर नर्स के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद उसने युवती के साथ मारपीट भी की. उसका मोबाइल भी छीन लिया. खेत से लेकर नरेन्द्र ने युवती को अपनी बाइक पर बिठाया और अपने कमरे की ओर जाने लगा.