भोपाल:राजधानी भोपाल में अपने पति से अलग रहने वाली एक महिला बड़े धोखे की शिकार हो गई. पति से अलग रहने के दौरान महिला एक युवक के संपर्क में आ गई. किराए का मकान दिलाने के बहाने उस युवक ने उसे दूसरे युवक को 40 हजार रुपए में बेच दिया. जिस युवक ने उसे खरीदा उसने महिला के साथ ज्यादती की और इस युवक के पिता ने भी महिला को बेटे की पत्नी के रुप में रखने के लिए दबाव बनाया. जैसे तैसे वह महिला उनके घर से बाहर निकलने में कामयाब हो गई. उसने हनुमानगंज थाने में पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई, लेकिन महिला के साथ घटित अपराध का घटना स्थल और घटनाक्रम अलग क्षेत्र का होने की वजह से निशातपुरा थाना पुलिस मामले को देख रही है.
जानिए क्या है पूरा मामला: निशातपुर के थाना प्रभारी रूपेश दुबे के मुताबिक, "पीड़ित महिला काफी समय से अपने पति से अलग होकर हनुमानगंज थाना क्षेत्र में किराए के घर में रह रही थी. महिला ने बताया कि पहले वह अपने पति के साथ मजदूरी करने का काम करती थी. उनका एक बच्चा भी है. लगभग एक साल पहले मनमुटाव होने के बाद पति व पत्नी अलग-अलग हो गए. महिला जब अपने पति के साथ मजदूरी करने के लिए गांधी नगर जाती थी तब उसकी पहचान शिवम चौधरी नाम के युवक से हुई थी. पति से अलग हो जाने के बाद महिला ने शिवम से कहा कि उसे किराए पर कही कमरा दिलवा दे. शिवम ने महिला को खुशीलाल नाम के युवक से मिलवाते हुए कहा कि यह तुम्हे किराए का कमरा दिला देगा. इसके बाद मार्च के महीने में खुशीलाल महिला को लेकर निशातपुरा थाना क्षेत्र में अपने मकान पर पहुंचा और उसे पहले तो अपने घर में ही एक कमरे में किराए का बता कर रख लिया. अगले 2 दिनों बाद खुशीलाल के पिता रघुवीर चौधरी ने महिला को बुलाया और उससे कहा कि "अब तुम इसी घर में मेरे बेटे खुशी लाल की पत्नी बन के रहोगी. इसके लिए शिवम ने उनसे 40,000 रुपये लिए हैं."