मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: प्रेमी से शादी का सपना लेकर भोपाल आई युवती, अब दर्ज कराया दुष्कर्म का मामला, आरोपी गिरफ्तार - हिन्दी में भोपाल न्यूज

कमला नगर थाने में रहने वाली झांसी की युवती ने अपने लिव-इन पार्टनर के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Bhopal Crime News
भोपाल में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

By

Published : Jul 10, 2023, 5:41 PM IST

भोपाल।राजधानी के कमला नगर थाना क्षेत्र में एक झांसी की युवती ने अपने लिव-इन पार्टनर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसने शिकायत में बताया है कि "युवक ने उसे बी कॉम का प्राइवेट फॉर्म भरवा कर उसे यहां लिव-इन रिलेशन में रखकर उसका शारीरिक शोषण किया, जब उसने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने शादी करने से मना कर दिया." इस मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये है मामलाः जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की रहने वाली 21 साल की युवती ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में युवती ने बताया, ''3 साल पहले झांसी में ही उसकी पहचान युवक से हुई थी. युवक कानपुर से झांसी आकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. जल्द ही दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया. युवक पिछले साल एमटेक की पढ़ाई करने के लिए भोपाल आ गया और भोपाल में आकर उसने मैनिट कॉलेज से एमटेक की पढ़ाई शुरू कर दी. इस दौरान उसने युवती से कहा, तुम भी आगे की पढ़ाई करने के लिए भोपाल चली आओ और हम दोनों भोपाल में ही शादी कर लेंगे."

सितंबर 2022 में भोपाल आई थी युवतीःयुवती ने युवक पर भरोसा कर लिया और सितंबर 2022 में भोपाल आ गई. यहां पर दोनों कमला नगर इलाके की एक कॉलोनी में किराए के मकान में लिव-इन में रहने लगे. नवंबर 2022 में जल्द ही शादी करने का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ ज्यादती की और इसके बाद शारीरिक शोषण करने लगा. वहीं, पिछले दिनों युवक ने युवती से शादी करने से मना कर दिया और कहा कि "वह अब 18 जुलाई को कमरा खाली कर देगा, तुम वापस चली जाओ." इसके बाद युवती ने थाने पहुंचकर इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार पर लिया है.

ये भी पढ़ें :-

आरोपी को किया गिरफ्तारःइस मामले में थाना प्रभारी अनिल बाजपेयी ने बताया, ''युवती ने अपने लिव-इन पार्टनर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details