भोपाल।राजधानी के कमला नगर थाना क्षेत्र में एक झांसी की युवती ने अपने लिव-इन पार्टनर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसने शिकायत में बताया है कि "युवक ने उसे बी कॉम का प्राइवेट फॉर्म भरवा कर उसे यहां लिव-इन रिलेशन में रखकर उसका शारीरिक शोषण किया, जब उसने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने शादी करने से मना कर दिया." इस मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है मामलाः जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की रहने वाली 21 साल की युवती ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में युवती ने बताया, ''3 साल पहले झांसी में ही उसकी पहचान युवक से हुई थी. युवक कानपुर से झांसी आकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. जल्द ही दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया. युवक पिछले साल एमटेक की पढ़ाई करने के लिए भोपाल आ गया और भोपाल में आकर उसने मैनिट कॉलेज से एमटेक की पढ़ाई शुरू कर दी. इस दौरान उसने युवती से कहा, तुम भी आगे की पढ़ाई करने के लिए भोपाल चली आओ और हम दोनों भोपाल में ही शादी कर लेंगे."