भोपाल।पिपलानी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को फेसबुक पर युवक से दोस्ती करना मंहगा पड़ गया. दरअसल, भोपाल के कॉलेज में पढ़ाई कर रही युवती की फेसबुक के माध्यम से एक युवक से दोस्ती हो गई और जल्द ही दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गई. इसके बाद युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया. जब युवती ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने युवती की शिकायत पर बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये है मामलाः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में किराये से रहने वाली 25 साल की युवती जो कि यहां के एक कॉलेज से पढ़ाई कर रही है, उसने अपनी शिकायत में बताया कि साल 2019 में फेसबुक के जरिए उसकी पहचान अर्जुन सिंह ठाकुर नाम के युवक से हुई थी जो दमोह जिले का रहने वाला है और वह भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. दोनों के बीच की दोस्ती जल्द ही प्रेम-प्रसंग में बदल गई. सितंबर 2019 में अपने जन्मदिन के बहाने अर्जुन युवती को सतनामी नगर स्थित अपने किराए के घर पर ले गया, यहां पर उसने युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसने युवती को जल्द ही शादी करने का वादा किया. युवती ने उस पर भरोसा कर लिया और उसके बाद वह लगातर उसके साथ शारीरिक शोषण करने लगा. इस पूरे मामले में युवती ने पिछले दिनों युवक से शादी करने के लिए कहा, तो उसने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद युवती ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :- |