भोपाल। राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नंद विहार कॉलोनी के गेट के पास एक युवती बेसुध हालत में मिली. (Bhopal Crime News) स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कटारा हिल्स थाने में दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा भोपाल के एम्स में युवती का इलाज चल रहा है. प्रारंभिक जांच में युवती के साथ दुष्कर्म जैसी घटना की पुष्टि नही हुई है. (girl found unconscious in bhopal) हालांकि पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है और इस घटना के बाद उसे शक है कि महिला के साथ कुछ लोगों ने अभद्र व्यवहार किया जिसके चलते वो बेहोश हो गई. फिलहाल उन लोगों की तलाश के लिए आस पास के CCTV फुटेज खंगाले जाएंगे जिससे कोई ठोस क्लू मिल सके.
Shahdol flirting अकेले में महिला से करता था युवक छेड़छाड़, जाने पुलिस ने फिर क्या किया उसके साथ