मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News कटारा हिल्स क्षेत्र में बेसुध मिली लड़की, अज्ञात लोगों ने लड़की के साथ की नीच हरकत, पुलिस कर रही यह काम - भोपाल क्राइम न्यूज

Bhopal Crime News: भोपाल के कटारा हिल्स क्षेत्र के नंद विहार कॉलोनी में एक युवती बेसुध हालत में मिली. स्थानीय लोगों से सूचना पाकर कटारा हिल्स थाने पुलिस मौके पर पहुंचकर ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. होश में आने के बाद प्रारंभिक जांच में युवती ने दुष्कर्म जैसी घटना की पुष्टि नही की है. (girl found unconscious in bhopal) (bhopal police searching accused)

girl found unconscious in bhopal
भोपाल में बेसुध मिली लड़की

By

Published : Oct 31, 2022, 2:06 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नंद विहार कॉलोनी के गेट के पास एक युवती बेसुध हालत में मिली. (Bhopal Crime News) स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कटारा हिल्स थाने में दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा भोपाल के एम्स में युवती का इलाज चल रहा है. प्रारंभिक जांच में युवती के साथ दुष्कर्म जैसी घटना की पुष्टि नही हुई है. (girl found unconscious in bhopal) हालांकि पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है और इस घटना के बाद उसे शक है कि महिला के साथ कुछ लोगों ने अभद्र व्यवहार किया जिसके चलते वो बेहोश हो गई. फिलहाल उन लोगों की तलाश के लिए आस पास के CCTV फुटेज खंगाले जाएंगे जिससे कोई ठोस क्लू मिल सके.

Shahdol flirting अकेले में महिला से करता था युवक छेड़छाड़, जाने पुलिस ने फिर क्या किया उसके साथ

युवती के साथ छेड़छाड़ का प्रयास: बेसुध हालत में मिली युवती को अस्पताल में इलाज के बाद होश आया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल पहुंचकर युवती के हाल-चाल और पूछताछ कर रहे हैं. प्राथमिक बयानों में युवती ने बताया कि वह पार्क सिटी कॉलोनी में किसी के यहां काम करने जाती है, और वहां से काम करके बरई स्थित अपने घर की ओर जा रही थी तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया, जिसके चलते वहां से तेजी से भागी और भागते हुए नंद विहार कॉलोनी के गेट के बाहर गिर पड़ी, जिसकी वजह से वह बेहोश हो गई थी. कटारा थाने की पुलिस पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरा की जांच कर रही है और युवती द्वारा बताए गए हुलिए के लड़कों की तलाश में जुट गई है.

(bhopal crime news) (bhopal police searching accused) (unknown people tried to molest girl in bhopal)

ABOUT THE AUTHOR

...view details