भोपाल।राजधानी में 3 साल तक लिव-इन में रहने के बाद एक युवक ने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया है. दरअसल, युवक ने युवती से पहले दोस्ती की और फिर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद उसे 3 साल तक अपने साथ लिव इन रिलेशन में रखा, फिर युवती ने जब शादी करने को कहा, तो उसने इनकार कर दिया. ऐसे में युवती ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
3 साल तक लिव-इन में रहे दोनोंः जानकारी के अनुसार लिव इन पार्टनर के साथ रह रही युवती ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है. युवती ने शिकायत में कहा कि "कुछ सालों पहले वह भोपाल में एलएलबी की पढ़ाई करने के लिए आई थी और थाना क्षेत्र में ही किराए के एक मकान में रह रही थी. उसके घर से थोड़ी दूरी पर ही योगेश मिश्रा नामक युवक रहता था, जो विदिशा जिले का रहने वाला है और युवती भी विदिशा की रहने वाली है. योगेश एक प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी में काम करता है. युवती और योगेश की जल्दी ही दोस्ती हो गई. योगेश ने युवती से कहा कि उसकी अच्छी पहचान है, वह उसे कोई अच्छा जॉब दिलवा देगा. इसके बाद दोनों का मिलना जुलना शुरू हो गया. इसी बीच योगेश ने उसे प्रेम प्रस्ताव दिया, जिसको युवती ने स्वीकार कर लिया. इसी बीच अगस्त 2020 में योगेश उसे अपने घर ले गया, जहां उसने युवती के साथ पहली बार शारीरिक संबंध बनाए. युवती ने जब उससे कहा कि यह तुमने ठीक नहीं किया है तो उसने कहा कि हम जल्दी शादी कर लेंगे. इसके बाद दोनों लिव-इन में रहने लगे और 2020 से लेकर अभी तक वह लोग एक साथ एक ही मकान में रह रहे थे."