Bhopal Crime News: युवती को प्यार में मिला धोखा, प्रेमी और जीजा के खिलाफ मामला दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस - भोपाल के अशोका गार्डन थाना
भोपाल में युवती को प्यार में धोखा मिला है. युवती गर्भवती हो गई थी. उसके बाद युवक के परिजन ने दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
भोपाल अशोका गार्डन थाना
By
Published : Jun 29, 2023, 7:37 PM IST
|
Updated : Jun 29, 2023, 9:36 PM IST
भोपाल:राजधानी भोपाल में एक युवती को उसी के समाज के लोगों ने धोखा दिया है. दरअसल, भोपाल में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही युवती का उसी के समाज के एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग हो गया. इसी बीच उन दोनों में शादी की बात चली तो युवक ने युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई तो उसे युवक के परिवारजनों ने दवा खिलवाकर गर्भपात करा दिया. गर्भपात के बाद युवक ने शादी करने से मना कर दिया. कई दिनों के बाद भी जब वह नहीं माना तो युवती ने थाने जाकर शिकायत कर दी. पुलिस ने युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कैसे आए संपर्क में: भोपाल के अशोका गार्डन थाने के थाना प्रभारी उमेश चौहान ने बताया कि "अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में रहने वाली 30 वर्षीय युवती जोकि मुलतः सागर जिले की रहने वाली है. यहां किराए के मकान में रहती है. वह नर्सिंग का कोर्स कर रही है साथ ही प्राइवेट जॉब करती है. पिछले साल जून 2022 में वह बृजेन्द्र चढ़ार नाम के युवक के संपर्क में आईं थी और दोनों एक ही समाज के थे. इसलिए उनके बीच की दोस्ती जल्दी ही प्रेम प्रसंग में बदल गई. इसके बाद बृजेंद्र ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया. जिसको उसने स्वीकार कर लिया. बृजेंद्र भोपाल में एक निजी कंपनी में काम करता था और दोनों के घर वाले भी शादी के लिए तैयार हो गए."
युवक को सताने लगा था डर:थाना प्रभारी ने बताया कि "युवक ने जल्द ही शादी करने का वादा करके लड़की को अपने साथ लिव इन रिलेशन में रख लिया. उसके बाद से उसने लगातार युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. इसी बीच युवती के पिता का देहांत हो गया और वह कुछ दिनों के लिए अपने घर गई. कुछ दिनों बाद ही पता चला कि युवती गर्भवती हो गई है शादी के पहले ही बच्चे की बात सुनकर बृजेन्द्र, उसकी मां, बहन और जीजा ने उसे बदनामी का डर दिखाते हुए युवती को गोली खिलाकर गर्भपात करा दिया."
Also Read
Bhopal Rape Case: महिला को मिला लव में धोखा, शादी का झांसा देकर कर 2 साल तक शारीरिक शोषण, पिता-पुत्र गिरफ्तार
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज:थाना प्रभारी ने बताया कि "उन्होंने भरोसा दिलाया था कि गर्भपात के बाद वह शादी करा देंगे. गर्भपात के बाद जब युवती ने बृजेन्द्र पर शादी का दबाव डाला तो उसने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. काफी मनाने के बाद भी जब बृजेंद्र शादी के लिए तैयार नहीं हुआ और जब युवती को मालूम हुआ कि बृजेंद्र अब कहीं और शादी करने की तैयारी कर रहा है तो उसने थाने आकर इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस पूरे मामले में बृजेंद्र के खिलाफ धारा 376 (2) एन के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, बृजेंद्र की मां बहन व जीजा के खिलाफ धारा 313 के अलावा उन सभी के खिलाफ सामूहिक रूप से धारा 506 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. शुरुआती जांच में मालूम पड़ा है कि बृजेंद्र अभी मुंबई में है और वह शाजापुर जिले का रहने वाला है. पुलिस जल्द इस पूरे मामले में कार्रवाई करेगी."