भोपाल।राजधानी में एक युवती के साथ गैंग रेप का सनसनी खेज मामला सामने आया है. युवती मूलतः जिला शहडोल की रहने वाली है. वह काम की तलाश में भोपाल आई थी. युवती को मदद के बहाने आटो चालक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अगवा कर लिया. इसके बाद एक मकान में बंधक बनाकर उसके साथ दो लोगों ने बारी-बारी से बलात्कार किया.
घर से बिना बताए लापता हो गई थी युवती: जानकारी के अनुसार युवती किसी तरह आरोपियों के चंगुल से मुक्त होकर वापस अपने घर पहुंची. वहां उसने शहडोल के सीधी थाने में लिखित शिकायत की थी. पुलिस ने जीरो FIR दर्ज कर केस डायरी मंगलवारा थाना पुलिस को भेज दी है. यहां पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. भोपाल के मंगलवारा थाने के थाना प्रभारी संदीप ने बताया कि शहडोल की रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने नवीं तक पढ़ाई की है. उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं. गत 10 जनवरी को युवती बिना बताए घर से लापता हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वह काम की तलाश में घर से निकलने के बाद ट्रेन से भोपाल पहुंची थी.