मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में छतरपुर के प्रिंसिपल के साथ हुई ठगी, ऐसे हुई घटना - भोपाल में छतरपुर के प्रिंसिपल के साथ ठगी

भोपाल में आये दिन ठगी के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा ठगी एक स्कूल के प्रिंसिपल के साथ हुई. आरोपी ने प्रिंसिपल का ATM कार्ड ATM बूथ में बदल दिया और अगले दिन खाते से पैसे निकाल लिये.(Bhopal Crime News)

Etv Bharat
भोपाल क्राइम न्यूज

By

Published : Dec 27, 2022, 1:59 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में फिर एक बार एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने का मामला सामने आया है. भोपाल के कोहेफिजा इलाके में एटीएम बूथ पर रुपए निकालने पहुंचे एक स्कूल के प्रिंसिपल का कार्ड बूथ पर मौजूद जालसाज ने बदल दिया और बाद में उनके खाते से 2.85 लाख रुपये निकाल लिए. रुपये गायब होने का प्राचार्य को तब पता चला जब उनके मोबाइल फोन पर बैंक की तरफ से मैसेज आना शुरू हुए. वे जब तक अपने बैंक अकाउंट बंद करवाते उसके पहले ही जालसाज रुपए निकाल चुका थे.(Bhopal Crime News)

ऐसे हुई ठगी:राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाने के थाना प्रभारी विजय सिसोदिया ने बताया कि "फरियादी सुनील मिश्रा जो कि मूलतः नौगांव छतरपुर के रहने वाले हैं और बीईएचएस अकेडमी में प्रिंसिपल हैं, उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि 22 दिसंबर को वह निजी काम से भोपाल आए थे. दोपहर करीब दो बजे वह एयरपोर्ट रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर रुपए निकालने के लिए पहुंचे. बूथ के भीतर जाते ही एक अनजान युवक भी पहुंच गया. युवक उनसे जल्द रुपए निकालने की बात कहने लगा. मिश्रा जब रुपए निकालने के लिए प्रोसेस कर रहे थे तभी से वह युवक जल्दबाजी कर रहा था. ATM मशीन से जैसे ही रुपए बाहर निकाले, वैसे ही वह मिश्रा से एटीएम कार्ड निकालने का दबाव डालने लगा और जबरन कार्ड निकालकर उनके हाथ में थमा दिया. कार्ड लेते समय मिश्रा को पता नहीं चल पाया कि युवक ने उन्हें किसी दूसरे व्यक्ति का कार्ड थमाया है. वह कार्ड को जेब में रखकर छतरपुर के लिए निकल गए.(Froud in Bhopal with Chhatarpur Principal)

डकैती के 6 आरोपी गिरफ्तार, पुणे में लाखों की लूट कर इंदौर में काट रहे थे फरारी

कार्ड बदलने के बाद अगले दिन ठगी :सुनील मिश्रा ने बताया कि उस युवक ने उनका कार्ड बदल दिया था और इस घटना के अगले दिन उनके मोबाइल पर बैंक से रुपए निकलने का मैसेज आने लगा, तब उन्होंने जेब में रखा कार्ड चेक किया तब पता चला कि एटीएम बूथ पर जो कार्ड निकालकर उन्हें दिया गया था वह किसी दूसरे व्यक्ति का था. उन्होंने तत्काल बैंक जाकर अपना अकाउंट ब्लॉक करवाया. छतरपुर से भोपाल पहुंचे प्राचार्य ने कोहेफिजा थाने जाकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details