ठगी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार भोपाल। राजधानी भोपाल में नकली नोटों की गड्डियां देखकर लगातार वारदात करने वाली गैंग के 6 लोगों को भोपाल पुलिस ने देवास से गिरफ्तार किया है, हालांकि भोपाल में बैरागढ़ थाना, टीटी नगर थाना और कोहेफिजा थाना, मिसरोद और हनुमानगंज में भी इन लोगों ने वृद्ध महिलाओं को अपनी ठगी का निशाना बनाया है. भोपाल के हनुमानगंज थाने की पुलिस ने इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज को तलाशने के बाद आरोपियों का लगातार पीछा करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी उनसे इस बारे में पूछताछ कर रही है. यह गैंग केवल मध्यप्रदेश में ही नहीं बल्कि बिहार व अन्य राज्यों में भी सक्रिय है और कई वारदातों को अंजाम दिया है. इनके साथ कितने लोग हैं, इसकी भी जांच की जा रही है.
एमपी सहित कई राज्यों में वारदात को अंजाम: पुलिस उपायुक्त रियाज इकबाल ने बताया कि यह लोग वृद्ध महिला के साथ धोखाधडी करने वाला 06 सदस्यीय अंतर्राज्यीय गिरोह है. आरोपियों ने मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार तीनों राज्यों में 17 वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपियों ने मध्य प्रदेश के भोपाल में थाना हनुमानगंज, इन्दौर में थाना परदेशीपुरा, एमआईजी, तुकोगंज, एमजी रोड में धोखाधडी कर पीड़ितों को नकली नोट की गड्डियां देकर उनसे जेवरात हड़पे हैं. आरोपियो ने बिहार मे पटना, हाजीपुर, दानापुर, छपरा, राजेन्द्रनगर में 11 व उत्तर प्रदेश के नोएडा मे 01 वारदात माह दिसम्बर 2022 में कुल 12 घटना घटित की है.
MP Crime News इंदौर में कई लोगों के साथ ठगी, साइबर सेल में शिकायत दर्ज
पैसों की गड्डी का लालच देकर करते थे ठगी: यह आरोपी इतने शातिर हैं की यह लोग कपडे़ में लिपटी कागज की गड्डी को रुपयों की गड्डी बताकर प्रलोभन देकर घटना को अंजाम देते थे. महिलाओं द्वारा जो भी जेवर पहने हुए होते थे, वह उनसे लेकर उन्हें कागज की नकली गड्डियां थमा कर भाग जाते थे. इस मामले में इन्होंने भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में भी एक बुजुर्ग महिला के साथ इसी तरह वारदात को अंजाम दिया था. लगभग 4 दिनों तक उन्होंने लगातार पूरे भोपाल में इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा स्पेशल टीम गठित की गई थी. पुलिस की विशेष टीम द्वारा घटना स्थल व वहां से लगे रास्तों के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली गई.ह्यूमन इंटेलिजेंस व मुखबिर तंत्र के आधार पर अंतर्राज्यीय गिरोह के 06 सदस्यों को देवास में पकड़ा गया.
एमपी सहित अलग राज्यों में 17 घटनाएं करना स्वीकारा: पूछताछ पर आरोपियों ने थाना हनुमानगंज भोपाल, थाना एम.आई.जी. रोड इन्दोर, थाना तुकोगंज इन्दौर, थाना एम. जी. रोड इन्दौर, बिहार में पटना, हाजीपुर, दानापुर, छपरा, राजेन्द्रनगर व उत्तर प्रदेश के नोएडा समेत कुल 17 घटना घटित करना स्वीकार किया है. आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड में लेकर उनके अन्य साथियों व भोपाल, इन्दौर व अन्य स्थानों में घटित घटनाओं के संबंध में पूछताछ जारी है. इनका वारदात करने का तरीका भी थोड़ा अलग था. यह लोग जेवर की कीमत से अधिक पैसे का प्रलोभन देकर पीड़ित से हड़पते थे.