मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: धोखाधड़ी पर पुलिस चुप, पीड़ित ने वीडियो वायरल कर सावधान रहने की अपील की

भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में फाइनेंस एजेंट ने AIIMS की पूर्व कर्मचारी रश्मि सक्सेना के साथ धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. इस मामले की शिकायत थाने में करने पर भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. परेशान रश्मि ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर इस तरह के एजेंटों से सावधान रहने की अपील की है.

Bhopal Crime News
महिला के साथ धोखाधड़ी

By

Published : Mar 1, 2023, 7:23 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 8:25 PM IST

महिला के साथ धोखाधड़ी

भोपाल। राजधानी में एक बार फिर फाइनेंस एजेंट्स द्वारा लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले आ रहे हैं. ऐसा ही एक केस कोलार थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक फाइनेंस एजेंट ने AIIMS की पूर्व कर्मचारी रश्मि सक्सेना के साथ धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस मामले में शिकायत तक दर्ज नहीं की है. इससे परेशान होकर रश्मि ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके ऐसे एजेंटों से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने अपने वीडियो में यह भी कहा है कि अगर आपने आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों की फोटोकॉपी कहीं दी हैं तो उस पर यह अवश्य लिखें कि यह फोटोकॉपी किस कार्य के लिए दी जा रही है.

ये है मामलाःरश्मि सक्सेना ने बताया कि साल 2017 में वे एम्स में पदस्थ थीं. वे किसी काम से रिलायंस डिजिटल गई थीं और कुछ प्रोडक्ट फाइनेंस कराया था. उस समय आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एजेंट प्रदीप विश्वकर्मा ने उनके दस्तावेजों का फर्जी तरीके से उपयोग कर 50 हजार का टीवी किसी को उठवा दिया. इसका पता रश्मि को 4 साल बाद चला. उन्होंने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और पुलिस थाने में शिकायत की. लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मामले में प्रदीप का कहना है कि हां, उसने गलती की है और वह पैसे जमा करा देगा. लेकिन आज तक पैसे जमा नहीं कराए हैं. उसके बारे में जब जानकारी निकाली तो पता चला कि वह अभी इंद्रपुरी स्थित साउथ इंडियन बैंक में पदस्थ है और कई लोगों के साथ इसी तरह धोखा कर चुका है.

Must Read:- ठगी से जुड़ी खबरें

indore Fraud Case: नकली जेवरात देकर करोड़ों की ठगी, परिचितों ने दिया वारदात को अंजाम

Gwalior Fraud Case: ग्वालियर ठगी का आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर लिया था 7 लाख

Indore Crime News: डाटा एंट्री की जॉब देने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, मामला दर्ज कर जांच शुरू

रश्मि बोली- शिकायत करने पर भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाईःरश्मि सक्सेना ने कहा कि उन्होंने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन आज तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस ने अभी तक एफआईआर भी दर्ज नहीं की है. उन्होंने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की थी, जिसका भी अभी तक कोई निराकरण नहीं निकला.

Last Updated : Mar 1, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details