भोपाल। राजधानी में एक बार फिर फाइनेंस एजेंट्स द्वारा लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले आ रहे हैं. ऐसा ही एक केस कोलार थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक फाइनेंस एजेंट ने AIIMS की पूर्व कर्मचारी रश्मि सक्सेना के साथ धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस मामले में शिकायत तक दर्ज नहीं की है. इससे परेशान होकर रश्मि ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके ऐसे एजेंटों से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने अपने वीडियो में यह भी कहा है कि अगर आपने आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों की फोटोकॉपी कहीं दी हैं तो उस पर यह अवश्य लिखें कि यह फोटोकॉपी किस कार्य के लिए दी जा रही है.
ये है मामलाःरश्मि सक्सेना ने बताया कि साल 2017 में वे एम्स में पदस्थ थीं. वे किसी काम से रिलायंस डिजिटल गई थीं और कुछ प्रोडक्ट फाइनेंस कराया था. उस समय आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एजेंट प्रदीप विश्वकर्मा ने उनके दस्तावेजों का फर्जी तरीके से उपयोग कर 50 हजार का टीवी किसी को उठवा दिया. इसका पता रश्मि को 4 साल बाद चला. उन्होंने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और पुलिस थाने में शिकायत की. लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मामले में प्रदीप का कहना है कि हां, उसने गलती की है और वह पैसे जमा करा देगा. लेकिन आज तक पैसे जमा नहीं कराए हैं. उसके बारे में जब जानकारी निकाली तो पता चला कि वह अभी इंद्रपुरी स्थित साउथ इंडियन बैंक में पदस्थ है और कई लोगों के साथ इसी तरह धोखा कर चुका है.
Must Read:- ठगी से जुड़ी खबरें