मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: पुलिस मुख्यालय में महिला कर्मी से अश्लील हरकत,CCTV में कैद,SI सस्पेंड - SI सस्पेंड

मध्यप्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा का दावा करने वाली एमपी पुलिस के दावों की पोल फिर खुल गई है. गजब ये है कि पुलिस मुख्यालय में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. ताजा मामले के अनुसार एक सब इंस्पेक्टर ने महिला सहकर्मी से अश्लील हरकत की. एसआई को सस्पेंड कर दिया गया है.

Bhopal Crime News
पुलिस मुख्यालय में महिला कर्मी से अश्लील हरकत, CCTV में कैद

By

Published : Jul 8, 2023, 3:30 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और महिलाओं से संबंधित अपराधों पर नियंत्रण करने के लगातार दावे करती है. लेकिन भोपाल के पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एक एसआई ने अपने साथ काम करने वाली महिला कर्मचारी के साथ दफ्तर में ही छेड़छाड़ की. एसआई ने महिला पुलिसकर्मी को फोन करके काम के बहाने शाम 6 छह बजे दफ्तर बुलाया और फिर अश्लील हरकत कर दी. जब महिला ने इसकी शिकायत अफसरों से की तो हड़कंप मच गया. मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने इस मामले में भोपाल पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

घटना सीसीटीवी में कैद :यह पूरी घटना आफिस में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना के आदेश पर आरोपी एसआई को निलंबित कर दिया गया. पुलिस मुख्यालय में तैनात एसआई कपूर चंद्र मालवीय प्रशासन शाखा में हैं. उन्होंने अपने साथ काम करने वाली एक महिला पुलिस कर्मचारी को उसके दफ्तर से जाने के बाद फोन किया और कहा कि ऑफिस पर कुछ जरूरी काम है. इसलिए उन्हें तत्काल ऑफिस आना पड़ेगा. महिला को भी लगा कि हो सकता है कि ऑफिस में कोई बहुत जरूरी काम रह गया हो.

ये खबरें भी पढ़ें...

पति के साथ पहुंचकर शिकायत :महिला अपने पति के साथ शाम को लगभग 6:30 बजे वापस पुलिस मुख्यालय पहुंची. पुलिस मुख्यालय के नए भवन के चौथे मंजिल पर संचालित होने वाले प्रशासन शाखा में जब वह पहुंची, तब तक ऑफिस का लगभग सारा स्टाफ जा चुका था. महिला जब कार्यालय में दाखिल हुई तो उसे कपूरचंद मालवीय मिले. महिला ने मालवीय से जब पूछा कि उसे इस समय क्यों बुलाया तो उसने अश्लील हरकत कर दी. घटना के बाद महिला ने इस पूरे मामले को अपने पति को बताया. महिला कर्मचारी ने अगले दिन पति के साथ जाकर पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details