भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और महिलाओं से संबंधित अपराधों पर नियंत्रण करने के लगातार दावे करती है. लेकिन भोपाल के पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एक एसआई ने अपने साथ काम करने वाली महिला कर्मचारी के साथ दफ्तर में ही छेड़छाड़ की. एसआई ने महिला पुलिसकर्मी को फोन करके काम के बहाने शाम 6 छह बजे दफ्तर बुलाया और फिर अश्लील हरकत कर दी. जब महिला ने इसकी शिकायत अफसरों से की तो हड़कंप मच गया. मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने इस मामले में भोपाल पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.
घटना सीसीटीवी में कैद :यह पूरी घटना आफिस में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना के आदेश पर आरोपी एसआई को निलंबित कर दिया गया. पुलिस मुख्यालय में तैनात एसआई कपूर चंद्र मालवीय प्रशासन शाखा में हैं. उन्होंने अपने साथ काम करने वाली एक महिला पुलिस कर्मचारी को उसके दफ्तर से जाने के बाद फोन किया और कहा कि ऑफिस पर कुछ जरूरी काम है. इसलिए उन्हें तत्काल ऑफिस आना पड़ेगा. महिला को भी लगा कि हो सकता है कि ऑफिस में कोई बहुत जरूरी काम रह गया हो.