भोपाल।जेल प्रबंधन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, जेल में फांसी की सजा का इंतजार कर रहे आरोपी बंदी रजत सैनी को 12 अक्टूबर 2023 को खून की उल्टी होने से, खून की अत्यधिक कमी पाई जाने से, पल्स एवं रक्तचाप सामान्य से अधिक कम होने के कारण उसे जेल सिक्याेरिटी में इलाज के लिए शासकीय हमीदिया अस्पताल भोपाल भेजा गया था. यहां पहुंचते संबंधित डॉक्टर्स ने रजत को भर्ती करने के लिए कह दिया, उसका इलाज शुरू हो गया और उसकी निगरानी के लिए जेल प्रहरी अत्यवचन जाट और जेल प्रहरी राज अमले को तैनात कर दिया गया था. इसी बीच अभिरक्षा में बंदी रजत सैनी शनिवार यानी 14 अक्टूबर 2023 को सुबह लगभग 5.55 बजे हथकड़ी खोलकर शासकीय हमीदिया अस्पताल भोपाल से फरार हो गया, इसके बाद जेल प्रबंधन ने कोहेफिजा थाना प्रभारी को रजत सैनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उसे तलाश करने के लिए लेटर लिखा. जेल प्रबंधन ने बताया कि फरार कैदी की दाहिने हाथ के पंजे में आरके गुदा हुआ है, वहीं बाई हंसली के पास तिल का निशान है और दाएं हाथ की कलाई पर रजत सैनी लिखा हुआ है.
इन मामलों में भुगत रहा है सजा:दंडित बंदी रजत सैनी पुत्र सुरेश कुमार सैनी वार्ड नंबर 11, सरस्वती ज्ञान मंदिर के पास बरबटपुर रेस्ट हाउस के पास, थाना राघौगढ़ जिला गुना में मकान नंबर 586 का रहने वाला है और वर्तमान में अमलतास गोल्डन माइल कॉलोनी थाना खजूरी सड़क भोपाल में रहता था. अभी वह केंद्रीय जेल भोपाल में सजा भुगत रहा था, उसके खिलाफ के खिलाफ 3183/22 के मामला दर्ज है. सबसे पहले न्यायालय 11 अपरसत्र न्यायाधीश भोपाल द्वारा दिनांक 9 जनवरी 2019 को दिए गए फैसले क्रमांक 226/18 में आईपीसी धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत एक वर्ष, तीन वर्ष, 7 वर्ष, 5 वर्ष, 7 वर्ष की सश्रम कारावास एवं अर्थदंड 2500 रुपए अदा न कर पाने की स्थिति में 9 माह का अतिरिक्त कारावास और दिया गया था.