भोपाल।राजधानी में क्राइम ब्रांच धोखाधड़ी व चोरी की वारदातों पर लगातार कार्रवाई करती आ रही है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच ने एक लोन रिकवरी एजेंट को पकड़ा है. इस एजेंट पर आरोप है कि जो व्यक्ति लोन की किस्त नहीं भर पा रहा था, उसकी गाड़ी को ये अपने कब्जे में लेकर औने-पौने दामों में बेचने का काम करता है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मुखबिर की सूचना पर एजेंट को किया अरेस्टः मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी कि बैरागढ़ में रहने वाला मनीष एक हुंडई की गाड़ी लेकर घूम रहा है और गाड़ी पर नंबर नहीं है और कभी-कभी गाड़ी पर नंबर प्लेट भी लगा लेता है. साथ में वह इस गाड़ी को औने-पौने दामों पर बेचने की फिराक में है. ऐसे में क्राइम ब्रांच को शक हुआ और उसको पकड़ कर जब उससे पूछताछ की तब मालूम पड़ा कि लोन की किस्तों की रिकवरी करने वाली महाकाल एजेंसी का वह पुराना कर्मचारी है और उसने यह कार रायसेन जिले के देवनगर से उठाई है. अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि गाड़ी के मालिक ने इसकी किस्त नहीं भरी थी, जिसके चलते वह गाड़ी को उठा लाया था. लेकिन उसने बैंक और एजेंसी को इसकी सूचना नहीं दी थी. इसी बीच जब क्राइम ब्रांच ने गाड़ी मालिक से संपर्क किया तो पता चला कि थाना देव नगर में गाड़ी की चोरी की शिकायत दर्ज है.