भोपाल।राजधानी भोपाल में एक महिला ने अपने कांस्टेबल पति के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि शादी के कुछ समय बाद ही उसका पति दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा. शादी के समय दोनों परिवारों के बीच तय अनुसार दहेज दिया गया था. उसके बाद भी उसका पति और ससुराल पक्ष के लोग और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे. जब महिला ने ऐसा करने से मना कर दिया तो पति ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया. महिला की शिकायत पर महिला थाने में पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम जबलपुर जाएगी.
दहेज में 25 लाख मांगे :महिला थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि भोपाल में अपने मायके में रह रही महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति जबलपुर में पुलिस कांस्टेबल है. उसकी शादी 2 साल पहले प्रदीप रघुवंशी से हुई थी. शादी के बाद कुछ समय तक तो सब सामान्य रहा लेकिन कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष द्वारा उसको दहेज में 25 लाख रुपए और कार लाने के लिए दबाव बनाना और उसे ताने मारने का सिलसिला शुरू हो गया. ससुराल पक्ष के अलावा उसके पति ने भी उसके ऊपर दबाव बनाना शुरू कर दिया.