भोपाल।गौतम नगर थाना क्षेत्र में जीजा द्वारा अपनी नाबालिग साली के साथ सरेराह छेड़छाड़ और गाली गलौज करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंची और जीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर नाबालिग के जीजा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई है.
जबरदस्ती नाबालिग का हाथ पकड़कर जीजा ने रोकाःजानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहने वाली एक नाबालिग जोकि अभी स्कूल में पढ़ाई कर रही है. उसने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. उसने शिकायत में बताया कि बीते दिन वह जब किसी काम से घर से बाहर गई थी और जब काम खत्म करके घर लौट रही थी. उसी समय रास्ते में पड़ने वाली एक कंट्रोल की दुकान के पास में उसे उसका जीजा मिल गया और उसने उसे बात करने के लिए रोका, जब नाबालिग ने उसकी बात नहीं सुनी तो उसने जबरदस्ती नाबालिग का हाथ पकड़कर अपनी ओर खींच लिया और उसे गालियां देने लगा.