मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News भोपाल में पढ़ाई करने आई युवती को प्रेमी ले गया कर्नाटक, शारीरिक शोषण कर शादी से किया इनकार - Bhopal police girl returned from Karnataka

भोपाल पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ शारीरिक शोषण का मामला दर्ज किया है. युवक शादी का झांसा देकर युवती को अपने साथ कर्नाटक ले गया था, जहां उसने उसके साथ शारीरिक शोषण किया और शादी से भी इंकार कर दिया. शिकायत के बाद भोपाल पुलिस कर्नाटक पहुंचकर युवती को अपने साथ भोपाल लेकर आई और युवक के खिलाफ केस दर्ज किया.Bhopal Crime News, boy physically abused Shajapur girl, girl study nursing in bhopal

Bhopal Crime News
भोपाल क्राइम न्यूज

By

Published : Sep 8, 2022, 8:05 AM IST

भोपाल। शाजापुर से भोपाल पढ़ाई करने आई युवती अपने ही शहर के रहने वाले युवक के प्रेम में फंस कर मुसीबत में आ गई. युवती जो कि यहां नर्सिंग की पढ़ाई करने आई थी, उसे वह युवक शादी करने का झांसा देकर अपने साथ कर्नाटक ले गया. वहां पर युवती को लिव-इन रिलेशन में रखकर उसने युवती का शारीरिक शोषण किया. पिछले दिनों युवती ने अपने पिता को मैसेज कर कहा कि अब युवक उसे प्रताड़ित कर रहा है. पिता ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस की एक टीम कर्नाटक गई और युवती को भोपाल लेकर आई. पुलिस ने दीपक नाम के युवक के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

प्रेमी के साथ कर्नाटक पहुंच गई: भोपाल के कोहेफिजा थाना प्रभारी विजय सिंह सिसौदिया ने बताया कि 19 वर्षीय युवती शाजापुर जिले के शुजालपुर की रहने वाली है. उसके घर के पास रहने वाले दीपक से उसकी दोस्ती थी. जो कि बाद में उनके बीच प्रेम-प्रसंग में तब्दील हो गई. युवती पढ़ाई करने के लिए भोपाल आ गई और एक निजी नर्सिंग कॉलेज में दाखिला ले लिया. इस दौरान दीपक ने उससे लगातार संपर्क बनाए रखा. कुछ महीनों पहले वह काम करने के लिए कर्नाटक चला गया.

Ujjain Crime News: डॉक्टर ने महिला मरीज के साथ किया दुष्कर्म, किसी को बताने पर दी जान से मारने की धमकी, प्रकरण दर्ज


पुलिस युवती को कर्नाटक से भोपाल लेकर आई:युवती ने पुलिस को बताया कि दीपक ने कहा की उसकी अच्छी जॉब लग गई है. उसने युवती को शादी करने का झांसा दिया व मई के महीने में युवती को अपने साथ ले गया. वहां पर दोनों लिव-इन रिलेशन में रहने लगे. इस दौरान दीपक ने युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. युवती जब भी शादी की बात कहती तो वह टाल देता था. इसी बीच उसका बर्ताव भी बदलने लगा. वह युवती के साथ बुरा बर्ताव करने लगा था. परेशान होकर युवती ने अपने पिता को मैसेज कर पूरी बात बताई. पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. युवती कोहेफिजा थाना क्षेत्र से गई थी, इसलिए मामले की शिकायत इसी थाने में की गई. कोहेफिजा पुलिस की एक टीम कर्नाटका गई और उसे अपने साथ लेकर आई. इस दौरान दीपक को पुलिस के आने की भनक लग गई, इसलिए वह मौके से भाग निकला. पुलिस ने युवती की शिकायत पर दीपक के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर लिया है.(Bhopal Crime News, boy physically abused Shajapur girl, girl study nursing in bhopal )

ABOUT THE AUTHOR

...view details