मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: शादी का झांसा देकर 6 साल तक युवती से दुष्कर्म, युवक पर केस दर्ज - भोपाल की युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

भोपाल में एक युवती ने थाने पहुंच अपने दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. युवती का कहना है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

bhopal girl raped on pretext of marriage
भोपाल की युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

By

Published : May 8, 2023, 5:06 PM IST

भोपाल। जिले के जहांगीराबाद थाने से दुष्कर्म की घटना सामने आई है. यहां एक 27 साल की युवती ने थाने पहुंच अपने एक दोस्त के खिलाफ शारीरिक शोषण का मामला दर्ज कराया है. युवती का कहना है कि युवक ने दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसाते हुए शादी का वादा कर दुष्कर्म किया और अब शादी करने से मना कर रहा है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

युवक ने दोस्ती कर किया दुष्कर्म: युवती ने पुलिस को बताया कि युवक से उसकी पहचान 2017 में हुई थी. युवक उसकी बहन के घर के पास रहता था, जब वह अपनी बहन के यहां गई थी तो इसी दौरान दोनों की जान पहचान हुई जो जल्द ही प्रेम प्रसंग में बदल गया. इसके बाद युवक उसे लगातार शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब युवती ने शादी का दबाब युवक पर बनाया तो उसने साफ इंकार कर दिया, जिसके बाद युवती सीधे पुलिस के पास पहुंची.

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म: भोपाल के जहांगीराबाद थाने के थाना प्रभारी शाहबाज खान ने बताया कि "परिवार के साथ रहने वाली एक युवती ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है कि वह एक निजी कार्यालय में काम करती है. जनवरी 2017 में उसकी जान पहचान एक युवक से हुई थी, जो कोकता बाईपास पर रहता है और एक प्राइवेट लैब में टेक्नीशियन का काम करता है. दोनों की दोस्ती होने पर फोन नंबर एक दूसरे को दिए और फिर लगातार बातचीत और चैटिंग होती रही. दोनों एक दूसरे के साथ बाहर घूमने भी जाने लगे. इस दौरान दोनों की दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई. फिर युवक ने युवती को शादी का प्रस्ताव दिया जिसे उसने स्वीकार कर लिया. इसके बाद एक दिन जब युवती अपने घर पर अकेली थी तब वह उसके घर पहुंचा और शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया".

क्राइम से जुड़ी खबरें...

  1. लव सेक्स और धोखा! शादी का झांसा देकर 1 साल तक युवती का दैहिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार
  2. Indore Crime News: एक ही थाने में सामने आये 3 रेप के मामले, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
  3. Indore Murder: शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव के टुकड़े कर नाले में फेंके, जानें-2 साल बाद कैसे खुला राज

मामले की जांच में जुटी पुलिस:इसके बाद से उन दनों के बीच 2023 तक लगातार संबंध बने रहे. इसी बीच जब युवती के घरवालों ने उसे शादी के लिए दबाव बनाया तब उसने युवक को शादी करने के लिए कहा, लेकिन युवक ने शादी से साफ इंकार कर दिया. फिर युवती ने थाने पहुंच मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अब घटना की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details