भोपाल।जिले के गोविंदपुरा थाने से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है. थाने पहुंची एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. युवती का आरोप है कि, एक युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया है. जब युवती ने शादी के लिए कहा तो बाद में युवक ने मना कर दिया. इसके बाद युवती ने पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. इस मामले में बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
युवती ने लगाया बॉयफ्रेंड पर दुष्कर्म का आरोप, शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, केस दर्ज - भोपाल के युवक ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
भोपाल में एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती ने कहा शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. पुलिस ने केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है.
शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध: भोपाल के गोविंदपुरा थाने के उपनिरीक्षक मुकेश स्थापक ने बताया कि, 30 साल की युवती वर्तमान में कोलार इलाके में रहती है. वह मूलत: छिंदवाड़ा जिले के एक गांव की रहने वाली है. जब वह गांव में रहती थी तब उसकी पहचान अखिलेश साटनकर नाम के युवक से हुई थी. अखिलेश भी उसी के गांव के पास का रहने वाला है. वह अक्सर पीड़िता के गांव आता जाता रहता था, इसलिए दोनों की पहचान हो गई. जल्द ही यह पहचान प्रेम-प्रसंग में तब्दील हो गई. इस बीच 2017 में अखिलेश की प्राइवेट नौकरी भोपाल में लग गई. युवक कस्तूरबा नगर में किराए के मकान में रहने लगा. इधर छात्रा ने भी नर्सिंग की पढ़ाई करने के बाद भोपाल में रहने लगी. पीड़िता ने मरीजों को होम केयर सर्विस देना शुरू कर दिया था.
Gwalior Court News: गैंगरेप के मुख्य आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा, दो फरार
युवक के खिलाफ केस दर्ज: युवती के भोपाल पहुंचते ही अखिलेश उसे एक बार बहाने से अपने रूम पर लेकर गया और उसके बाद जबरदस्ती उससे शारीरिक संबंध बनाए. जब युवती ने उसका विरोध किया तो कहा कि, वह जल्द ही उससे शादी कर लेगा. इसके बाद साल 2017 से 2019 के बीच अखिलेश साटनकर ने युवती का शारीरिक शोषण किया. उसने लगातार युवती को शादी का झांसा दिया. पिछले दिनों युवती ने जब अखिलेश पर शादी का दबाव डाला तो अखिलेश ने शादी करने से मना कर दिया. युवती ने उससे काफी मिन्नत की पर उसके बाद भी जब अखिलेश उसकी बात मानने को तैयार नहीं हुआ, तब जाकर पीड़िता गोविंदपुरा थाने में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.