भोपाल। क्राइम ब्रांच की टीम ने नशे के सौदागरों पर एक और बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से कुल 4 किलो 500 ग्राम गांजा व एक जायलो कार बरामद हुई है. जिसकी कुल कीमती 10 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है. तीनों अपराधियों के पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड है. क्राइम ब्रांच आरोपियों से और भी मामलो में पूछताछ कर रही है.
क्राइम ब्रांच ने 4 किलो गांजा किया बरामद:भोपाल क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि राजधानी में लगातार क्राइम ब्रांच की टीम नशे के कारोबार में लगे लोगों की धरपकड़ कर रही है. बीते दिन भोपाल क्राइम ब्रांच टीम ने नशे के सौदागरों पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब साढ़े 4 किलो गांजा और एक जायलो कार जब्त किया है. इसकी कीमत करीब 11 लाख रुपए है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह जानकारी जुटाई जा सके कि यह गांजा कहां से लाकर सप्लाई कर रहे थे और इनके तार किन-किन लोगों से जुड़े हैं. ये आरोपी छोटी-छोटी मात्रा में लोगों को गांजा बेचते थे.