भोपाल।भोपाल में अवैध हथियारों को सप्लाई करने वाले तथा ऑर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे बदमाश कपिल यादव को क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को रोशनपुरा इलाके से मय पिस्टल गिरफ्तार कर लिया. करीब दो महीने पहले उसने फुरकान नाम के बदमाश को पिस्टल दी थी. फुरकान ने जब एक शादी समारोह में इसी तमंचे पर डिस्को किया, तब सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच ने उसे दबोच लिया था. इस घटना के बाद ही कपिल की तलाश की जा रही थी. भोपाल क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त उपायुक्त शैलेन्द्र चौहान ने बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में क्राइम ब्रांच लगातार कार्रवाई कर रही है.
आरोपी से पिस्टल बरामद :क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कपिल अपने पास पिस्टल लिये रोशनपुरा चौराहे के पास खड़ा है. वह सफेद रंग का अपर एवं नीले रंग का लोवर पहने हुये है. वह किसी गंभीर वारदात करने की फिराक में रोशनपुरा चौराहे के पास खड़ा है. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची तथा घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम कपिल यादव पिता शंकर लाल यादव रोशनपुरा थाना अरेरा हिल्स भोपाल बताया. तलाशी लेने पर उसके पास एक पिस्टल रखी मिली. पिस्टल को निकालकर उसकी मैग्जीन को चैक किया तो अंदर एक जिन्दा कारतूस मिला.