भोपाल।राजधानी के थाना टी टी नगर में 20 दिन के जुड़वा बच्चों के चोरी होने का मामला सामने आया है. महिला रंगमहल के रेम्बो अस्पताल के बाहर ठेले पर बच्चों को छोड़कर बाथरूम करने गए थी, जब वह बाहर आई तो उसके बच्चे गायब थे. वहीं टीटी नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो मां ही शक के दायरे में आ गई. जांच में सामने आया कि जहां बच्चे चोरी होने की शिकायत की गई है, वहां महिला बच्चों के लेकर गई ही नहीं थी.
बिना परिजनों को बताए बच्चों को लेकर घर से निकली थी महिला:जानकारी के मुताबिक 5 सितंबर 2022 को जयप्रकाश अस्पताल में जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ था. महिला सपना 23 सितंबर की सुबह पति और सास को बिना बताए घर से निकल गई थी. जिसके बाद उसने बच्चे चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. सपना बैरसिया की रहने वाली है. पांच साल पहले कोलार गेस्ट हाउस के पास रहने वाले बृजमोहन से उसकी शादी हुई थी. मामले में महिला का कहना है कि वह दोनों जुड़वा बच्चों को लेकर बैरसिया अपने मायके जाने के लिए निकली थी. वह जब रंगमहल चौराहे पहुंची, वहां से दोनों बच्चे गायब हो गए. फिर महिला ने अपने पति को सूचना दी. जिसके बाद टीटी नगर थाने एफआईआर कराई गई.
भोपाल में 20 दिन के जुड़वा बच्चे हुए चोरी शक के दायरे में महिला:पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पाया कि महिला बस से अकेले उतरी थी. बस ड्राइवर-कंडक्टर से पूछताछ में पता चला कि महिला अकेले ही बैठी थी. उसके पास बच्चे नहीं थे. वहीं सख्ती से पूछताछ करने पर महिला झूमने लगी और खुद को पहचानने से भी मना कर दिया. वहीं परिजनों ने बताया कि उसको माता आती है. जांच में सामने आया कि सपना अपने बच्चों को लेकर हबीबगंज थाना क्षेत्र पहुंची. यहां थाने के पीछे बच्चों के कपड़े मिले हैं. दोनों बच्चे नहीं मिले हैं. पुलिस अब महिला के बच्चों की हत्या कर फेंकने और तांत्रिक समेत अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है.
छात्रा का कपड़े बदलने का MMS बना भोपाल में छात्रा का एमएमएस बनाने का मामला: वहीं राजधानी भोपाल से एक और मामला सामने आया है, जहां चंडीगढ़ की तरह छात्रा का एमएमएस बना लिया गया है. वॉशरूम में कपड़े बदलते हुए छात्रों ने छात्रा का एमएमएस बना लिया. आईटीआई की स्टूडेंट को ब्लैकमेल करने के लिए उसका वीडियो बना था. पीड़ित छात्रा ने पिपलानी थाने में शिकायत की है. पिपलानी थाने में जीरो पर कायमी करने के बाद अशोका गार्डन थाने में मामला पहुंचा है. पुलिस ने तीनों छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.