भोपाल। जिले में रहने वाले एक युवक को ओएलएक्स पर कैमरा किराये पर देने का विज्ञापन देना महंगा पड़ गया. जालसाज उसके 50 हजार रुपये के कैमरे को 500 रुपये प्रतिदिन के किराये पर लेकर फरार हो गए. लगभग 2 दो महीने के इंतजार के बाद फरियादी ने थाने में पहुंच कर इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने फरियादी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये है मामलाःमिली जानकारी के अनुसार कोहेफिजा थाना क्षेत्र के हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी कोहेफिजा निवासी फरहान जो कि एक कॉलेज छात्र है, उसने पुलिस को बताया कि फोटोग्राफी के शौक के चलते एक महंगा कैमरा लिया था. जनवरी माह में ओएलएक्स पर अपना कैमरा किराए पर देने के लिए विज्ञापन डाला था. इस विज्ञापन पर दिए गए उसके मोबाइल नंबर पर एक युवक ने कॉल कर कैमरा किराए पर लेने की बात की थी. उसके बाद 21 जनवरी को युवक को फोन आया और पवन व नितिन नाम के 2 युवक नगर निगम फिटनेस सेंटर कोहेफिजा के पास फरियादी से मिले और अपना आधार कार्ड दिखाया, जिसमें भोपाल का पता था. उसके बाद उन्होंने 500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से कैमरा एक दिन के लिए किराए पर ले गए, लेकिन वादे के अनुसार युवकों ने शाम तक कैमरा वापस नहीं लौटाया. इसके बाद आरोपियों ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है.