भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी में दुष्कर्म का एक मामला आया है. जिसमें नाबालिग के साथ उसी के स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग ने रेप किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार तलैया थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 साल की किशोरी एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा है. पिछले साल अप्रैल के महीने में छात्रा की दोस्ती उसके साथ स्कूल में ही पढ़ने वाले छात्र से हो गई थी. इसी बीच उन दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया, क्योंकि किशोरी मोबाइल का प्रयोग नहीं करती थी, तो उसने अपनी मम्मी का मोबाइल नंबर युवक को दे दिया और उसके बाद उन दोनों के बीच में लगातार फोन पर बातचीत और चैटिंग होने लगी. जल्द ही इन दोनों की दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गई.
अल्पना टॉकीज में किया था कुकर्मः इसी बीच युवती का सहपाठी दोस्त उसे एक फिल्म दिखाने के लिए अल्पना टॉकीज में ले गया और यहां पर उसने पहले से ही बॉक्स के अंदर की टिकट बुक कर रखी थी. आरोपी ने किशोरी को बॉक्स के अंदर ही डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके साथ ही आरोपी किशोर ने नाबालिग और अपने कुछ फोटो अपने मोबाइल पर खींच लिए और जब युवती ने इस बात का विरोध किया तो उसने किशोरी से कहा कि प्रेम-प्रसंग में यह सब कुछ होता है और जल्द ही हम दोनों बालिग हो जाएंगे. उसके बाद हम एक-दूसरे से शादी कर लेंगे. शादी का झांसा देकर वह लगातार किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा.
शादी से इंकार करने पर मामला दर्जः इन दोनों के प्रेमप्रसंग के बारे में दोनों के परिवार के लोगों को पता चल गया तो दोनों परिवारों में लोगों के बीच शादी की बातचीत भी होने लगी. काफी समय तक दोनों के बीच में इस बात को लेकर बातचीत रही थी, लेकिन लड़के ने शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद युवती ने बीते कल थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी. पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें |