मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारियों के साथ भोपाल क्राइम ब्रांच ने ली बैठक, दिए सुरक्षा निर्देश - mp news

क्राइम ब्रांच एएसपी निश्चल झारिया ने सराफा व्यापारियों के साथ बैठक की और उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें अच्छे नाईट विज़न कैमरे लगाने की सलाह दी.

व्यापारियों के साथ भोपाल क्राइम ब्रांच ने ली बैठक

By

Published : Sep 5, 2019, 6:05 AM IST

भोपाल। शहर को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस कई प्रयास कर रही है. लगातार पुलिस होटल, लॉज, मैरिज हाल, गार्डन, हॉस्पिटल संचालकों, सराफा व्यापारियों के साथ बैठक में जुटी हुई है. इतने प्रयासों के बावजूद भी निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है.

व्यापारियों के साथ भोपाल क्राइम ब्रांच ने ली बैठक


पुलिस कंट्रोल रूम में क्राइम ब्रांच एएसपी निश्चल झारिया ने सराफा व्यापारियों के साथ बैठक की और उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें अच्छे नाईट विज़न कैमरे लगाने की सलाह दी, जिससे कि सर्राफा बाजार में हो रही चोरियों को रोका जा सके. एएसपी निश्चल झारियां ने व्यापारियों को आवश्यक निर्देश दिए है. उन्होंने बताया कि सभी सर्राफा व्यापारी अपने दुकान पर रजिस्टर्ड रखे, जिससे कि वहां गश्त दे रहे पुलिस वाले रजिस्टर में साइन करें और वहां के हालात लिखकर जाये, जिससे की जब भी कोई घटना घटे तो रजिस्टर मे देख लिया जाये उस दौरान किस पुलिस वाले की ड्यूटी लगी हुई थी.


व्यापारियों को निर्देश दिए गए की दुकान पर काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड, वर्करों की सही तरह से तहकीकात कर लें, जिससे कि उनके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, उनका कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी बनवा ले इससे पहले उनके ऊपर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details