मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Murder Case: इतनी सस्ती हुई जान! 50 रुपये के लिए सिरफिरे ने कर दी हत्या, कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी गिरफ्तार - भोपाल लेनदेन को लेकर सिरफिरे ने की हत्या

राजधानी के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र से हत्या का मामला सामने आया है. इसमें महज 50 के लेनदेन के चलते सिरफिरे ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि, हत्या करने वाला आरोपी सनकी टाइप का है. इसी के चलते उसने इस हत्या को अंजाम दिया है. (bhopal crime branch) (Bhopal Murder Case) ( Bhopal murder case Of rs 50 transaction)

Bhopal Murder Case
भोपाल 50 के लेनदेन को लेकर सिरफिरे ने कर दी हत्या

By

Published : Oct 23, 2022, 1:28 PM IST

Updated : Oct 23, 2022, 2:04 PM IST

भोपाल।अरेरा हिल्स के भीम नगर में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. कबाड़ के हिसाब में 50 रुपये के लेनदेन के चलते यह हत्या की गई है. आरोपी को पुलिस ने रविवार तड़के हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पन्नी बीनने का काम करता था. मृतक कबाड़ी का काम करता था. आरोपी पन्नी बिनकर मृतक मोहम्मद बबलू को बेचता था. शनिवार की शाम भी वह पन्नी बेचने के लिए पहुंचा था. इस दौरान हिसाब को लेकर दोनों के बीच बातचीत हो गई और मामला हत्या तक पहुंच गया. (bhopal crime branch) (Bhopal Murder Case) ( Bhopal murder case Of rs 50 transaction).

कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी गिरफ्तार

सबूत मिटाने का किया प्रयास: हिसाब में उसने जो पन्नी एकत्रित की थी वह 450 की हुई थी. मृतक ने उसे 500 दिए थे. फिर 50 मांगे तो दोनों के बीच विवाद हो गया. सिरफिरे आरोपी ने उसे घर के अंदर बुलाया और फिर सिर पर हथौड़ी से तीन वार किए. जिसके चलते कबाड़ी वाले की मौत हो गई. आरोपी ने उससे जलाने का भी प्रयास किया था. बता दे कि आरोपी सबूत मिटाने के लिए उसके ऊपर पन्नी डालकर आग लगा दी थी. मृतक अधजला में मिला था. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया था. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद अब आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस को देता रहा चकमा:अरेरा हिल्स के थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि, आरोपी को पकड़ने के लिए उन्होंने 25 लोगों की टीम बनाई थी. आरोपी उनके हाथ करीब 12 घंटे के बाद लगा. आरोपी सिरफिरा है. वह पुलिस से बचने के लिए नालों के अंदर घुस कर और जंगलों के रास्ते से रायसेन रोड की ओर भाग निकला था. पूरी रात पुलिस को चकमा देता रहा. रविवार की सुबह 6 बजे पुलिस ने ट्रेकरूट के अनुसार उसे रायसेन रोड पर उसकी लोकेशन पाई. फिर वहां से उसे गिरफ्तार किया है.

Bhopal Murder Case 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा, नाले में मिली थी युवक की लाश, आरोपी गिरफ्तार

हथौड़ी को भी बरामद: पुलिस के मुताबिक, आरोपी के घर में उसकी पत्नी और 5 लड़कियां हैं. इधर मृतक मोहम्मद बबलू कबाड़ खरीदने बेचने का काम करता था. उसके घर पर भी पांच भाई हैं दोनों भीम नगर इलाके में ही रहते हैं. शनिवार को शाम को साइकिल लेकर कबाड़ खरीदने निकला था उसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि, आरोपी सिरफिरा है. यदि उसे मरे हुए कुत्ते गाय या सड़ा हुआ गोश्त भी मिलता था तो उसे अपने घर की ओर ले जाता था और सड़क पर रख देता था. जब पुलिस उसके घर पहुंची तो बदबू का अंबार था. जिस हथौड़ी से उसने हत्या की थी. उस हथौड़ी को भी बरामद कर लिया गया है. (bhopal crime branch) (Bhopal Murder Case) ( Bhopal murder case Of rs 50 transaction).

Last Updated : Oct 23, 2022, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details