भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस ने फर्जी फाइनेंस गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी फर्जी तरीके से दस्तावेज लगाकर गाड़ियां अलग-अलग शोरूम से फाइनेंस करवाते थे. उसके बाद उनको कम दामों में बेच देते थे. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि जब्त किए गए वाहनों से क्राइम भी हुए हैं.
फर्जी फाइनेंस गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, 19 बाइक भी बरामद - क्राइम ब्रांच पुलिस
क्राइम ब्रांच पुलिस ने अमानत में खयानत करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अभी तक 19 बाइक बरामद की गई है.
फर्जी फाइनेंस गिरोह के आरोपी गिरफ्तार
एडिशनल एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी समीर और अरमान 2016 से यह धोखाधड़ी और फर्जी तरीके से गाड़ियों का फाइनेंस करवाने का काम कर रहे हैं. इनके पास से अभी तक 19 गाड़ियां बरामद की गई हैं. जबकि 30 से 40 गाड़ियों की सूचना मिली थी. जिसे लेकर दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं गिरोह में कितने लोग शामिल है और कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं इसकी भी पूछताछ की जा रही है.