भोपाल। राजधानी के गोविंदपुरा से भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ एमडी के तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लगभग 8 ग्राम के करीब एमडी जब्त की गई है. जिसकी कीमत बाजार में करीब 80 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सस्ते दामों पर एमडी अन्य राज्यों से लाकर भोपाल में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था. क्राइम ब्रांच इस मामले में अभी और पूछताछ कर रही है.
ग्राहक का कर रहा था इंतजार:भोपाल क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर ने सूचना दी कि एक लड़का गोविंदपुरा दशहरा मैदान स्थित सीढ़ियों पर बैठा है. लड़का एमडी बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है. तत्काल मुखबिर द्वारा बताए गई जगह दशहरा मैदान पहुंचकर पुलिस ने संदिग्ध लड़के को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बालाजी नगर जेके रोड पिपलानी का रहने वाला है जिसका नाम सिद्धार्थ राव उम्र 28 साल है. पुलिस के मुताबिक जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 2 सफेद पैकेट मिले, जिसमें सफेद पाउडर था.