मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स के साथ युवक को किया गिरफ्तार, दिल्ली से जुड़े तस्करी तार - भोपाल पुलिस ने ड्रग्स के साथ युवक को किया गिरफ्तार

राजधानी भोपाल में नशे के बढ़ते कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक युवक को प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है.

Bhopal Crime News
भोपाल पुलिस ने ड्रग्स के साथ युवक को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 27, 2023, 7:30 PM IST

भोपाल। राजधानी के गोविंदपुरा से भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ एमडी के तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लगभग 8 ग्राम के करीब एमडी जब्त की गई है. जिसकी कीमत बाजार में करीब 80 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सस्ते दामों पर एमडी अन्य राज्यों से लाकर भोपाल में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था. क्राइम ब्रांच इस मामले में अभी और पूछताछ कर रही है.

ग्राहक का कर रहा था इंतजार:भोपाल क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर ने सूचना दी कि एक लड़का गोविंदपुरा दशहरा मैदान स्थित सीढ़ियों पर बैठा है. लड़का एमडी बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है. तत्काल मुखबिर द्वारा बताए गई जगह दशहरा मैदान पहुंचकर पुलिस ने संदिग्ध लड़के को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बालाजी नगर जेके रोड पिपलानी का रहने वाला है जिसका नाम सिद्धार्थ राव उम्र 28 साल है. पुलिस के मुताबिक जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 2 सफेद पैकेट मिले, जिसमें सफेद पाउडर था.

Read More: ड्रग तस्करी से जुड़ी अन्य खबरें

दिल्ली से लाता था प्रतिबंधित एमडी: पुलिस के अनुसार पाउडरनुमा पदार्थ की पहचान करने पर अवैध मादक पदार्थ एमडी होना पाया गया तथा आरोपी सिद्धार्थ राव ने भी पूछताछ में मादक पदार्थ एमडी होना स्वीकार किया. आरोपी के खिलाफ धारा 8/22 एडीपीएस का अपराध दर्ज कर लिया गया है. आरोपी सिद्धार्थ ने बताया कि वह एमडी दिल्ली से मंगवाता है और यहां महंगी कीमत में बेच देता है. पुलिस आरोपी से इस पूरे गिरोह की जानकारी एकत्र कर रही है. पुलिस इस मामले में और बड़ा खुलासा कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details