भोपाल। राजधानी भोपाल में तीन युवकों को बंदूक लेकर टिक टॉक पर वीडियो बनाना महंगा पड़ गया. आरोपी सोशल मीडिया पर विडियो अपलोड कर रंगदारी दिखाते थे. लेकिन तेजी से वायरल वीडियो पुलिस की नजर में आ गया और पुलिस ने पहचान कर तीनों युवक को नादरा बस स्टेण्ड के पास से धर दबोचा. फिलहाल पुलिस तीनों युवक से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है.
देसी पिस्टल के साथ टिक टॉक पर वीडियो बनाना पड़ा महंगा, तीन गिरफ्तार - क्राइम ब्रांच
राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने तीन देसी पिस्टल के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ वीडियो अपलोड कर रौब दिखाते थे.
देसी पिस्टल के साथ तीन युवक गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर ध्यान लगाए हुए है. जैसे ही संदिग्ध गतिविधि मिलती है पुलिस तुरंत ऐक्शन में आकर आरोपियों को पकड़ती है. उसी कड़ी में राजधानी में पुलिस ने तीन युवकों को बंदूक लेकर वीडियो टिक टॉक और फेसबुक पर देखे. जिसके बाद पुलिस लगातार उनकी मॉनिटरिंग करती रही और मौका मिलते ही उनको धर दबोचा. पुलिस ने तीन अलग अलग युवकों से बंदूक बरामद की है और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Last Updated : Nov 25, 2019, 6:40 AM IST