भोपाल।क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बताया कि आरोपी आपस में जीजा-साले हैं. नागपुर पुलिस से भी संपर्क कर इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. बता दें कि राजधानी भोपाल में 21 जनवरी को हबीबगंज थाने पहुंचे राजेन्द्र बत्रा पिता रमेशचन्द्र बत्रा ने शिकायत दर्ज कराई कि वह थाना क्षेत्र के ई-4 अरेरा कालोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं. दिन में 2 अज्ञात लोग स्कूटी पर सवार होकर उनके घर पर आये. 82 साल की मां मंजू बत्रा ठंड के मौसम में बाहर बैठी हुई थीं, उनसे कहा कि वे लोग सेंटिग और बिजली फिटिंग के काम के लिए आए हैं. उन्हें भैय्या ने बुलाया है. इसके बाद दोनों बदमाश घर में घुस आये और मौका देखकर मां के गले से सोने की चेन छीनकर भाग गये.
सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले :डीसीपी क्राइम अमित कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच थाना ने हबीबगंज के साथ मिलकर अज्ञात आरोपियों को तलाशने के लिए E 4 घटनास्थल तक पहुंचने वाले सभी रास्तों, दुकानों, आहता, बार होटल के सीसीटीवी कैमरों के फुटजों को चेक किया. फुटेज में 2 लड़के ग्रे रंग की स्कूटर से घटना के बाद भोपाल शहर में घूमते दिखे. ये दोनों बागसेवनिया से मिसरोद होते हुए होशंगाबाद तरफ निकल गये. आरोपियों के सीसीटीवी में भागने के लिए रास्ते संदिग्धों के हुलिये के आधार पर भोपाल शहर के पूर्व लुटेरों जेल से रिहा हुई लुटेरों को चेक किया गया. जब यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी भोपाल के न होकर बाहर के हैं, जो घटना करके भाग गये हैं. ये बदमाश होशंगाबाद रोड में स्थित कैमरों से होशंगाबाद, इटारसी, बैतूल तरफ जाते पुटेज में दिखाई दिए.