मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल : बीजेपी नेता की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, ओडिशा के चार गांजा तस्कर भी अरेस्ट - भोपाल गांजा तस्कर गिरफ्तार

भोपाल क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ओडिशा के चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है साथ ही दीपावली की दरमियानी रात्रि हुए बीजेपी नेता के सनसनीखेज हत्या के मामले में भी फरार आरोपी गोलू टाइगर को गिरफ्तार किया है.

Bhopal crime branch arrested four ganja smugglers of Odisha
भोपाल क्राइम ब्रांच

By

Published : Dec 5, 2020, 9:55 PM IST

भोपाल :क्राइम ब्रांच पुलिस ने ओडिशा के चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि ये ओडिशा से गांजा बेचने भोपाल आए थे और पुलिस ने पहले ही जाल बिछा रखा था. इस मामले में पुलिस ने ओडिशा से आए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 21 किलो गांजा बरामद किया है चारों आरोपी ओडिशा के रायगढ़ थाना के रहने वाले हैं. वहीं पुलिस ने इन्हीं के गिरोह के दो और सदस्य को कुछ दिन पहले 11 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 32 किलो गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत लगभग साढ़े तीन लाख है. पुलिस ने इनसे एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

ट्रेन और बस से भोपाल लाए थे गांजा
आरोपी ओडिशा से बदल-बदलकर ट्रेन और बस से आते थे और बीना, गुना और झांसी सहित कई स्थानों में संबंधित को डिलीवरी देने के लिए चले जाते थे. आरोपी गांजे की पैकिंग इस प्रकार करते हैं कि उसकी कोई भी गंध पैंकिंग के बाहर महसूस नहीं होती. सफर में पूरी सतर्कता बरतते हुए काम करते हैं.

हत्या के मामले में भी मुख्य आरोपी गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दीपावली की दरमियानी रात्रि हुए बीजेपी नेता के सनसनीखेज हत्या के मामले में भी फरार आरोपी गोलू टाइगर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस मामले में पुलिस पूर्व में भी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें मुख्य आरोपी गोलू टाइगर फरार चल रहा था. वहीं पुलिस ने इस पर इनाम भी घोषित किया था. क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इसे भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details