भोपाल। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस इन दिनों आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले सटोरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी सिलसिले में क्राइम ब्रांच ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 9 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं. भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक मामले में 8 लाख तो वहीं दूसरे मामले में एक लाख रुपया सटोरियों से बरामद किया हैं. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
IPL मैचों पर सट्टा खिलाने वाले चार गिरफ्तार, दो अलग-अलग मामलों में भोपाल क्राइम ब्रांच की कार्रवाई - bhopal crime branch
भोपाल क्राइम ब्रांच ने आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 9 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
सटोरियों का पर्दाफाश
एसपी साउथ साईं कृष्णा थोटा ने बताया कि, जिन आरोपियों के पास से 8 लाख बरामद किए गए हैं, वो रचना नगर ब्रिज के नीचे स्टेट लाइट के पास सट्टा खेलने और खिलाने का काम कर रहे थे. वहीं लंबाखेड़ा से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से एक लाख बरामद किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने एलईडी टीवी, मोबाइल व अन्य सामान के साथ आईपीएल से जुड़ा हुआ लेखा-जोखा भी पुलिस के हाथ लगा है.