भोपाल। क्राइम ब्रांच ने रेलवे भर्ती बोर्ड के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया है. शिकायत मिलने के बाद काफी लंबे समय से आरोपी फरार था. उसके द्वारा एक व्यक्ति को रेलवे में अकाउंट हेड की नौकरी का फर्जी जॉइनिंग लेटर बनाकर उससे 8 लाख 50 हजार रुपये ठगे थे, जिसके तहत मामला दर्ज किया गया था. शिकायत में उसके साथ एक अन्य साथी था. जिसके बारे में क्राइम ब्रांच पकड़े गए आरोपी से जानकारी ले रही है. जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
थाना क्राइम ब्रांच में की थी शिकायतःजानकारी के अनुसार प्रितपाल सिंह बाधवा निवासी इंदौर की ओर से थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में शिकायत पत्र दिया था. इस शिकायत में कहा गया था कि मेरे बेटे प्रतीक सिंह बाधव को रेलवे में अकाउटं हेड के पद पर नौकरी लगने के संबंध में नीरज नेल्शन वेथे व संदीप दास ने 8.35 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी और फर्जी नियुक्ति आदेश दिया था. इस नियुक्ति पत्र को रेलवे में भेजकर उसकी सत्यता की जांच कराई गई. जांच के बाद रेलवे की ओर से बताया गया कि यह नियुक्ति पत्र फर्जी है.