भोपाल।भोपाल क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. सभी आरोपी फर्जी जमानत दिलाने का काम करते थे. आरोपी न्यायालय में प्रकरणों का पता करते थे और लोगों को फंसाकर उन्हें फर्जी जमानत दिलाने का काम करते थे. जिसके चलते उन्होंने 2 साल में 58 से अधिक लोगों को फर्जी जमानत दिलाई है.
भोपाल क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, इस मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार
राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. आरोपी न्यायालय में प्रकरणों का पता करते थे और लोगों को फंसाकर उन्हें फर्जी जमानत दिलाने का काम करते थे. जिसके चलते उन्होंने 2 साल में 58 से अधिक लोगों को फर्जी जमानत दिलाई है. इस मामले में एसपी का कहना है कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही बाकी के लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
लॉकडाउन के दौरान भी कई लोगों को इन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार करके जमानत दिलाने का काम कराया है. इस गिरोह में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो अलग-अलग काम करने में एक्सपर्ट थे.
कोई कागज तैयार करता था कोई सील साइन, इस तरह करके इन्होंने कई लोगों को जमानत दिलाई. जब उनकी बेल की बारी आती थी उससे पहले ही उनकी जमानत हो जाती थी. वहीं एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि अभी उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस मामले में और लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.