भोपाल। राजधानी भोपाल की जिला न्यायालय द्वारा एयरपोर्ट रोड पर पंचवटी कॉलोनी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले रमाकांत विजयवर्गीय (land mafia ramakant vijayvargiya) को न्यायालय द्वारा 5 साल का सजा और 50 हजार जुर्माने की सजा सुनाई गई है (court sentenced ramakant vijayvargiya to 5 year). हाई प्रोफाइल मामले में रमाकांत में ना केवल खरीदारों के साथ ठगी करी है, बल्कि किसानों के साथ भी धोखाधड़ी की है. काफी समय से फरार रमाकांत विजयवर्गी को इंदौर से गिरफ्तार किया गया था.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहली बार सुनाई गई सजा: भोपाल में पंचवटी कॉलोनी में धोखाधड़ी व मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार सजा सुनाई गई है. भोपाल कोर्ट ने 160 करोड़ रुपए घोटाले के आरोपी रमाकांत विजयवर्गीय को 5 साल की कारावास की सजा सुनाई है (court sentenced ramakant vijayvargiya to 5 year). साथ ही कोर्ट ने 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लागाया है. दरसअल ठगी मामले में फरार चल रहे भूमाफिया रमाकांत विजयवर्गीय को राजधानी की कोहेफिजा थाना पुलिस ने इंदौर से दो साल पहले गिरफ्तार किया था. इंदौर में वह भेष बदल के रह रहा था. वो लोगों को अपना नाम भी रामकुमार व्यास बताता था.