मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट ने सुनाई आरोपी को आजीवन कारावास की सजा, लगाया अर्थदंड, नाबालिग से किया था रेप - district court sentenced life imprisonment

भोपाल में रेप के एक आरोपी को जिला न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, साथ ही पुलिस ने आरोपी पर अर्थदंड भी लगाया है. आरोपी युवक ने साल 2019 में एक नाबालिग के साथ रेप कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी. शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर मुकदमा चल रहा था है. bhopal crime news, district court sentenced life imprisonment, court also imposed fine on accused, accused raped minor in bhopal

bhopal court news
जिला कोर्ट ने सुनाई आरोपी को सजा

By

Published : Oct 18, 2022, 2:50 PM IST

भोपाल। छोला मंदिर थाना क्षेत्र में तीन साल पहले 15 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में जिला न्यायालय ने आरोपी को आजीवान कारावास की सजा सुनाई है. आरोपी को 33 हजार 500 रुपपये अर्थदंड भी देना होगा. आरोपी सागर उर्फ लल्ला को नाबालिग पहले से जानती थी. वह नाबालिग के रिश्तेदार के साथ काम करता था और उसका किशोरी के घर आना-जाना था. ( bhopal court news) (district court sentenced life imprisonment)

साल 2019 की है यह पूरी घटना: जिला न्यायालय की विशेष लोक अभियोजन मनीषा पटेल ने बताया कि 9 अगस्त अगस्त 2019 की शाम करीब छह बजे जब नाबालिग अपने घर पर थी. तभी आरोपी लल्ला उसके घर आया और उसे आवाज देकर बाहर बुलाया. लल्ला ने कहा कि उसे उसकी मां बुला रही है. उस समय नाबालिग ने उसके साथ जाने से मना कर दिया था. उसके बाद जब उसी शाम वह अपनी भाभी के लिए बुखार की दवा लेने जा रही थी तो आरोपी ने जबरन उसे रास्ते में रोक लिया और अपने घर के अंदर ले गया. जहां उसने मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म किया.

Indore rape Case: कोर्ट जा रही दुष्कर्म पीड़िता का हुआ अपहरण, पूर्व पार्षद अनवर दस्तक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

नाबालिग को दी थी जान से मारने की धमकी: नाबालिग ने जब उसकी हरकत का विरोध किया तो आरोपी ने उसे ब्लेड से मारकर जान से मारने की धमकी भी दी थी. घटना के बाद नाबालिग ने घर पहुंचकर पूरा घटनाक्रम अपने परिवार वालों को बताया. जिसके बाद अगले दिन परिजनों ने छोला मंदिर थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था. उसके बाद से आरोपी पर कोर्ट में मामला चल रहा था. इस मामले में आरोपी का डीएनए रिपोर्ट पॉजीटिव आया है. सोमवार को अभियोजन की ओर से साक्ष्य प्रमाणित पाए गए, इस पर आरोपित को आजीवान करावास की सजा दी गई है. उसे जीवन पर्यन्त जेल में रहना होगा. बता दें आरोपी को दोहरा आजीवन कारावास व अर्थदंड से दंडित किया गया है. (bhopal crime news) (district court sentenced life imprisonment) (court also imposed fine on accused) (accused raped minor in bhopal)

ABOUT THE AUTHOR

...view details